NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से दी मात, DLS नियम से हुआ फैसला
New Zealand vs Pakistan। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। DLS नियम के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 21 रन से जीत लिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। New Zealand vs Pakistan। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ।
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने शानदार शतकीय पारी खेली। 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। बारिश की वजह से पाकिस्तान टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। DLS नियम के अनुसार, बाबर ब्रिगेड को 21 रन से जीत मिली।
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
NZ vs PAK Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
NZ vs PAK Live Score: बारिश की वजह से एक बार फिर मैच रुका
बारिश की वजह से एक बार फिर मैच पर लगा ब्रेक, DLS नियम के अनुसार पाक 21 रन आगे है।
NZ vs PAK Live Score: 22 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर- 199/ 1
25 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान 125 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, बाबर आजम 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
NZ vs PAK Live Score: बाबर आजम का अर्धशतक पूरा
23वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम ने अर्धशतक पूरा किया है। इस टूर्नामेंट में बाबर आजम का यह चौथा अर्धशतक है। बता दें कि बारिश की वजह से डीएलएस नियम के अनुसार, पाकिस्तान को 42 ओवर में 342 रन बनाने की जरूरत है।
NZ vs PAK Live Score: पाक को मिला अब नया लक्ष्य
बेंगलुरु में बारिश रुक चुकी है। डीएलएस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन बनाने की जरूरत है। बता दें कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बाबर ब्रिगेड को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
NZ vs PAK Live Score: डीएलएस नियम के अनुसार पाकिस्तान आगे
डीएलएस पद्धति (DLS Rule) के अनुसार, इस समय पाकिस्तान 10 रन आगे है। 402 रन का पीछा करते हुए 21.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 160 रन बनाए।
NZ vs PAK Live Score: बारिश की वजह से रुका
22वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश की वजह से खेल को रोका गया। इस समय बेंगलुरु में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। 28.3 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 242 रन और बनाने की जरूरत है। फखर जमान 106 रन और बाबर आजम 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
NZ vs PAK Live Score: फखर जमान ने जड़ा शतक
20वें ओवर में फखर जमान ने अपना शतक जड़ दिया। महज 63 गेंदों पर फखर जमान ने शतक जड़ दिया है।
NZ vs PAK Live Score: फखर जमान का अर्धशतक पूरा
पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने 50 रन की शानदार पारी खेली। 14 ओवर की समाप्ति के बाद पाक ने एक विकेट गंवाकर 91 रन बनाए।
NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने छुआ 50 का आंकड़ा
आठ ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 56 रन बनाए। इस समय बाबर आजम 23 रन बनाकर और फकर जमान 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
NZ vs PAK Live Score: अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पाक को लगा पहला झटका
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। टिम साउदी की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक महज चार रन बनाकर कैच आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कैच पकड़ा।
NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमान आए।
NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान के आगे 402 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन की पारी खेली।
NZ vs PAK Live Score: ग्लेन फिलिप्स हुए क्लीन बोल्ड
49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वसीम जूनियर ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलिप्स ने 25 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली।
NZ vs PAK Live Score: वसीम जूनियर ने मार्क चैपमैन को किया क्लीन बोल्ड
43वें ओवर की तीसरी गेंद पर वसीम जूनियर ने मार्क चैपमैन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। चैपमैन ने 27 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।
NZ vs PAK Live Score: शानादार लय में दिख रहे मार्क चैपमैन
44 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 343 रन बनाए। मार्क चैपमैन 39 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
NZ vs PAK Live Score: हैरिस रउफ ने डैरिल मिचेल को किया क्लीन बोल्ड
डैरिल मिचेल की तूफानी पारी पर हैरिस रउफ ने लगाम लगा दिया। 42वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल क्लीन बोल्ड हुए। मिचेल ने 18 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
PAK vs NZ Live Score: रचिन रविंद्र 108 रन बनाकर हुए आउट
रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक जड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 94 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। मोहम्मद वसीम जूनियर ने उन्हें सऊद के हाथों कैच आउट कराया।
NZ vs PAK Live Score: शतक से चूके केन विलियमसन
न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका कप्तान केन विलियम्सन के रूप में लगा। कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए। वह 79 गेंद का सामना करते हुए ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद के जाल में फंसे और फखर जमान ने उनका कैच लपका।
NZ vs PAK Live Score: रचिन रवींद्र ने जड़ा इस विश्व कप का तीसरा शतक
वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र ने अपना तीसरा शतक जड़ दिया है। 88 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सिंगल के साथ शतक पूरा किया। 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 246 रन है।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की जोड़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। रचिन इस विश्व कप में अपने तीसरी शतकीय पारी के करीब हैं।
PAK vs NZ Live Score: केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक
केन विलियमसन ने इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक और वनडे करियर का 44वां अर्धशतक जमाया। रचिन और विलियमसन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं।
NZ vs PAK Live Score: रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जड़ दिया है। उनका साथ कप्तान केन विलियमसन दे रहे हैं। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हो चुकी हैं। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 125 रन हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम विकेट की तलाश में हैं।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 16 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 103 रन हो गया है। रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए हैं। रचिन अर्धशतक के करीब हैं।
NZ vs PAK Live Score: केन विलियमसन ने विश्व कप में पूरे किए 1000 रन
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में 24 इनिंग में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा कमाल करने वाले वहे तीसरे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने 11वें ओवर में डेवॉन कॉनवे को रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। डेवोन ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े और 39 गेंदों पर 35 रन बनाए।
NZ vs PAK Live Score: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 66/0
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 66/0। रचिन और कॉन्वे क्रीज पर डटे हुए हैं।
NZ vs PAK Live Score: 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29/0
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने चौके के साथ खाता खोला और उनका साथ डेवोन कॉन्वे बखूबी निभा रहे हैं। 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 29 रन हो गया हैं।
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29/0
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पारी का आगाज किया, जबकि पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी फेंकने आए।
NZ vs PAK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
NZ vs PAK Live Score: दोनों टीमों में हुआ बदलाव
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लेग स्पिनर उसामा मीर की जगह तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। विल यंग और मैट हेनरी मैच नहीं खेल रहे हैं, जबकि केन विलियम्सन और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है।
NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन की मैच में वापसी हुई है।
PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान की टीम के इस विश्व कप के टॉप प्लेयर्स
पाकिस्तान टीम की तरफ से इस विश्व कप में मोहम्मद रिजवान ने 7 मैच खेलते हुए 359 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98 का रहा।
वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में अब तक 16 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/54 का रहा। उनका इकॉनमी रेट 5.22 का रहा।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप 2023 में ये हैं टॉप प्लेयर्स
इस विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम के टॉप प्लेयर्स ने रचिन रवींद्र का नाम शामिल हैं, जिन्होंने बल्ले से शानदार पारियां खेली है और टीम को अहम मैच जिताए हैं। रचिन ने अब तक खेले गए 7 मैचों में कुल 415 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 105 का रहा है।
इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने भी न्यूजीलैंड के लिए अभी तक खेले गए 7 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/59 का रहा। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.03 का रहा।
NZ vs PAK Live Score: कैसी है बेंगलुरु की पिच?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा से ही बल्लेबाजों को फायदा रहता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है। चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक कुल 40 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 15 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है, जबकि 21 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम को जीत मिली। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी।
NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पाकिस्तान हमेशा से ही न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 मैच खेले गए, जिसमें से 7 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी और 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई।
NZ vs PAK Live Score: टॉम लैथम हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे।
PAK vs NZ Live Score: ट्रेंट बोल्ट 50 विकेट लेने से एक कदम दूर
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वनडे विश्व कप में अब तक 49 विकेट ले चुके हैं। वह 50 विकेट हासिल करने से महज एक कदम दूर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह एक विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन जाएंगें।
NZ vs PAK Live Score: विश्व कप में 12 साल पहले न्यूजीलैंड से हारा था पाकिस्तान
विश्व कप के पिछले पांच संस्करणों में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड से एकमात्र बार साल 2011 में पल्लेकेले में 110 रन से हार मिली थी।
Pakistan vs New Zealand Live Score: अगर बारिश से धुल गया मैच तो क्या होगा?
बेंगलुरु में अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स मिलेंगे।
PAK vs NZ Live Score: बारिश डालेगी खलल?
पाकिस्तान और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में दूसरे हाफ में बारिश (PAK vs NZ Rain Chances) की संभावना है। ऐसे में बेंगलुरु मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
NZ vs PAK Match Live Score: विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर किस स्थान पर है दोनों टीमें?
पाकिस्तान की टीम 6 अंक के साथ विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है।
न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। पिछले लगातार तीन मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड की टीम में इंजरी की समस्या
न्यूजीलैंड की टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन इंजरी के चलते टूर्नामेंट में एक ही मैच खेल सके हैं। वहीं, अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम के शादाब खान साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर सके थे। वह अब पूरी तरह से फिट हैं।
PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान आज हारा तो विश्व कप 2023 से हो जाएगा बाहर
पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन शुरुआती दो मैच जीतने के बाद उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। 4 हार के बाद उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया और 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
इस वक्त विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम 6 अंक के साथ छठे नंबर पर है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला जीतना काफी जरूरी है। अगर आज पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार गया तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत आज
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में 10:30 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।