Nz vs SL Test: न्यूजीलैंड ने रोमांच से भरे टेस्ट में श्रीलंका को रौंदा, WTC फाइनल में भारत को पहुंचाया
NZ Wins against Sri lanka by 2 Wickets Nz vSL 1st test। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। कीवी टीम की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 13 Mar 2023 12:14 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। SL vs NZ 1st Test, Team India Qualify WTC। श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 1st Test) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। कीवी टीम की जीत से भारतीय टीम को बड़ा फायदा मिला है। टीम इंडिया ने इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में कुसल मेंडिस और करुणारत्ना की अर्धशतकीय पारी के दम पर 355 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पहली पारी में डैरिल मिचेल और टॉम लेथम की तूफानी पारी के दम पर 373 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने मैथ्यूज की शतकीय पारी के चलते कीवी टीम को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट दिया था।
SL vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से दी शिकस्त
दरअसल, पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंकाई टीम को विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 से लीड हासिल कर ली है। इस लीड से साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रवेश कर सकती थी, लेकिन पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम का सपना चकनाचूर हो गया।
SL vs NZ 1st Test: Kane Williamson ने जड़ा दमदार शतक
बता दें कि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से केन विलियमसन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 191 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1छक्का शामिल रहे। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कल 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रे' 94.18 का रहा।
वहीं, श्रीलंकाई टीम की तरफ से असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट, तो प्रभात जयसूर्या ने 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा कसुन रजिता और लहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट हासिल किया।