OMA vs NED: 7 बैटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन, 1 रन जीता ओमान; सांसें थाम देने वाले मैच में हुआ बड़ा उलटफेर
ओमान क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को एक रन से हरा दिया। इस मैच में ओमान ने बहुत कम स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके बाद भी उसके मुकाबले काफी मजबूत माने जाने वाली नीदरलैंड्स के बल्लेबाज आसान से लक्ष्य के सामने एक-एक करके ढेर हो गए। ओमान ने अंत तक लड़ाई लड़ी और मैच अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में रोमांच की कोई सीमा नहीं है। 22 गज की पिच पर कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। आमतौर पर ये मैच क्रिकेट की दुनिया की बड़ी टीमों के बीच देखे गए हैं, लेकिन सोमवार को विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही ओमान ने एक बेहद रोमांचक मैच में अपने से मजबूत नीदरलैंड्स को हरा दिया। नीदरलैंड्स लंबे समय से क्रिकेट खेल रही है और विश्व क्रिकेट में कुछ बड़े उलटफेर भी कर चुकी है।
ओमान का नीदरलैंड्स को हराना आसान बात नहीं है। इसके लिए ओमान ने लड़ाई लड़ी है। दोनों टीमों के बीच अम अमरात में खेले गए वनडे मैच में ओमान ने नीदरलैंड्स को एक रन से हरा दिया। ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स 45.3 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई।यह भी पढ़ें- 'मैं आजादी चाहता हूं', LSG में घुट रहा था केएल राहुल का दम! बताया क्यों छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
सात बल्लेबाज नहीं पहुंच दहाई अंक में
ओमान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। अशीष ओडेडारा और कप्तान जतिंदर सिंह ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। आशीष को काइल क्लेन ने आउट कर दिया। उन्होंने 70 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए। यहां से ओमान की टीम का विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। 106 रनों तक आते-आते टीम ने अपने चार विकेट खो दिए। चौथा विकेट कप्तान का गिरा जिन्होंने 89 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए।
लगातार विकेट गिरते रहे और ओमान का बड़ा स्कोर बनाने का सपना टूट गया। अंत में जय ओडेरा ने नाबाद 20 और मुजाहिर राजा ने 10 रन बनाकर टीम को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया। नीदरलैंड्स के लिए कोलिन एकरमैन ने चार विकेट लिए। रोल्फ वान डर मर्वे ने तीन और क्लेन ने दो विकेट लिए।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
ओमान के बल्लेबाज तो फेल हो गए लेकिन उसके गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स का रन बनाना मुश्किल कर दिया। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर नीदरलैंड्स ने अपना पहला विकेट खोया। शकील अहमद ने मैक्स ओ दाउद को अपना शिकार बनाया। उन्होंने सात रन बनाए। ओमान की टीम लगातार विकेट लेती रही। उसने अपने नौ विकेट 130 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से उसे जीत के लिए 25 रन चाहिए थे और उसके पास पूरे 11 ओवर थे। लेकिन समस्या ये थी कि विकेट सिर्फ एक ही था। तेजा निदामुनरू ने टीम के लिए लड़ाई लड़ी। 34 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज का विकेट 130 रनों के कुल स्कोर पर ही गिरा।
अंत में आर्यन दत्त और क्लेन ने टीम को जीत की दहलीज पार कराने की कोशिश की। दोनों टीम को जीत के करीब भी ले आए थे। लग रहा था कि नीदरलैंड्स मैच अपने नाम कर लेगी, लेकिन 154 के कुल स्कोर पर सोनावाले ने आर्यन को रजा के हाथों कैच करा दिया और इसी के साथ ओमान ने नीदरलैंड्स को हार सौंपी जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। दत्त ने 19 गेंदों पर छह रन बनाए। क्लेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने चार, सिद्धार्थ बुकापट्टनम और अहमद ने दो-दो विकेट लिए। सोनावाले ने एक ही विकेट लिया वो भी नीदरलैंड्स का आखिरी विकेट।
यह भी पढ़ें- IND vs SA, 3rd T20 Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया की वापसी का खेल! सेंचुरियन में बादलों पर होगी भारत की नजरें