PAK vs BAN Live Score: फखर जमान और शफीक ने खेली धांसू पारी, एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल
Pakistan vs Bangladesh Highlights ।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश से मिले 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से फखर जमान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन जड़े। वहीं, अब्दुल शफीक ने 68 रन बनाए।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स। Pakistan vs Bangladesh Highlights ।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश से मिले 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से फखर जमान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन जड़े। वहीं, अब्दुल शफीक ने 68 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 204 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 56 रन महमूदुल्लाह ने बनाए, जबकि लिटन दास ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत
पाकिस्तान ने आखिरकार हार के क्रम को तोड़ दिया है। बांग्लादेश को बाबर आजम एंड कंपनी ने 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने 205 रन के लक्ष्य को 32.3 ओवर में हासिल किया।
PAK vs BAN Live Score: 29 ओवर बाद पाकिस्तान 185/3
29 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 185 रन लगा दिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को अब महज 20 रन की दरकार है। रिजवान 18 और इफ्तिखार 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs BAN Live Score: फखर जमान हुए आउट
फखर जमान अपना शतक पूरा नहीं कर सके हैं। मेहंदी हसन मिराज ने फखर को 81 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। पाकिस्तान को तीसरा झटका 169 के स्कोर पर लगा है।
PAK vs BAN Live Score: बाबर चले पवेलियन
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाबर आजम अपना विकेट गंवा बैठे हैं। बाबर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट 160 के स्कोर पर गंवाया है।
PAK Vs BAN Live Score: मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
24 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। बाबर आजम 8 पर खेल रहे हैं, तो फखर जमान 73 रन बना चुके हैं।
PAK vs BAN Live Score: शफीक चले पवेलियन
अब्दुल शफीक की 68 रन की शानदार पारी का अंत मेहंदी हसन ने कर दिया है। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 128 के स्कोर पर गंवाया है।
PAK vs BAN Live Score: 20 ओवर बाद पाकिस्तान 124/0
20 ओवर का खेल हो चुका है और फखर जमान और अब्दुल शफीक की जोड़ी जमकर धमाल मचा रही है। फखर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो शफीक 66 पर पहुंच गए हैं।
PAK vs BAN Live Score: फखर-शफीक का अर्धशतक पूरा
अब्दुल शफीक और फखर जमान ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। फखर ने फिफ्टी पूरी करने के लिए 52 गेंदें खेली, तो शफीक ने 56 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।
PAK vs BAN Live Score: 15 ओवर बाद पाकिस्तान 86/0
15 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 86 रन लगा दिए हैं। फखर अपने अर्धशतक के करीब हैं और 45 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अब्दुल शफीक 39 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
PAK vs BAN Live Score: 11 ओवर बाद पाकिस्तान 54/0
11 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन लगा दिए हैं। अब्दुल शफीक 21 और फखर जमान 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs BAN Live Score: 9 ओवर बाद पाकिस्तान 47/0
फखर जमान और अब्दुल शफीक ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी है। 9 ओवर के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 47 रन लगा चुके हैं। फखर 25 और शफीक 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत
5 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 23 रन लगा दिए हैं। अब्दुल शफीक 11 और फखर जमान 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs BAN Live Score: 2 ओवर बाद पाकिस्तान 6/0
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की पारी के दो ओवर हो चुके हैं। अब्दुल शफीक 5 और फखर जमान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs BAN Live Match Score: पाकिस्तान को 205 रन मिला लक्ष्य
बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके, रऊफ को 2 विकेट, इफ्तिखार और उस्मा को 1-1 सफलता मिली। पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य है।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश के गिरे 9 विकेट
मोहम्मद वसीम जूनियर ने 44वें ओवर में दो विकेट झटके। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मेहदी को क्लीनबोल्ड किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तस्कीन अहमद को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को 9वां झटका दिया।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा सातवां झटका
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में सातवां झटका लगा। हारिस रऊफ ने शाकिब को 43 रन के निजी स्कोर पर सलमान के हाथों कैच आउट कराया।
40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 188/7
PAK vs BAN Live Score: 39 ओवर क बाद बांग्लादेश का स्कोर 183/6
बांग्लादेश टीम का स्कोर 200 रन के करीब है। 39 ओवर क बाद बांग्लादेश का स्कोर 183/6।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का गिरा छठा विकेट
बांग्लादेश ने 140 रन के स्कोर पर तौहीद ह्दय का विकेट गंवाया। तौहीद को स्पिनर ओसामा मीर ने 7 रन के निजी स्कोर पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया।
32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 141/6
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन
महमूदुल्लाह को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश की टीम 30.4 ओवर के बाद अपने पांच विकेट खो चुकी है। महमूदुल्लाह 70 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन पर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
PAK vs BAN Live Score: 25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 109/4
25 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट खोकर109 रन बना लिए हैं। महमूदुल्लाह 48 और कप्तान शाकिब अल हसन 2 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
PAK vs BAN: बांग्लादेश का गिरा चौथा विकेट
बांग्लादेश टीम की पारी के 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर आगा सलमान ने लिटन दास को कैच आउट किया। इस दौरान लिटन 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इफ्तिखार ने लिटन और महमूल्लाह की साझेदारी को तोड़ा।
21 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम का स्कोर 102/4 रहा।
PAK vs BAN Live Score: 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 66/3
14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन हैं। इस वक्त क्रीज पर लिटन दास (30) और महमूदुल्लाह (25) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
PAK vs BAN Match Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की शुरुआत मैच में खराब रही। 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 56 रन रहा।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
23 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने मुश्फिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। रहीम इस दौरान 5 रन बनाकर आउट हुए।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट
बांग्लादेश टीम की खराब शुरुआत रही। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर दिया। इस दौरान शांतो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और वह महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर के बाद 9/2 है।
PAK vs BAN Live Score: पहले ओवर में ही बांग्लादेश को लगा झटका
पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर तनजिद शून्य पर आउट हुए। शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। यह शाहीन का 100वां वनडे विकेट रहा। उन्होंने इस दौरान इतिहास रच दिया।
शाहीन शाह अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 51वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले वनडे में इनिंग के हिसाब से संदीप लमिचाने ने 41वें मैच में 100 वनडे विकेट चटकाए थे और राशिद खान ने 42वें मैच इनिंग में यह कारनामा किया था।
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेश- लिटन दास, तनजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान की टीम में हुए 3 बड़े बदलाव
बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं। शादाब खान, इमाम-उल-हक और मोहम्मद नवाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं, इनकी जगह फखर जमान, सलमान आगा और उसामा मीर को जगह मिली है।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शाकिब अल हसन ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तोहीद हृदोय को प्लेइंग-11 में मौका मिला है।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश और पाकिस्तान की स्थिति खराब
पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार पिछले चार मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, बांग्लादेश की हालात पाक से भी बुरी है। बांग्लादेश की टीम ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत और 5 हार का सामना किया है। बांग्लादेश की टीम इस प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
PAK vs BAN Match live Score: ईडन गार्डन की पिच कैसी है? (Eden Gardens Pitch)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और इस मैदान पर बैटर्स जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आते है।
इस मैदान पर कुल अब तक 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की।
Pakistan vs Bangladesh Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 38 बार भिड़ंत हुई, जिसमें 33 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, वहीं पांच बार बांग्लादेश को जीत हासिल हुई। इसका मतलब पाकिस्तान का बांग्लादेश पर पलड़ा भारी है।
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप की तीसरी भिड़ंत आज
पाकिस्तान और बांग्लादेश की विश्व कप के इतिहास में यह तीसरी भिड़ंत है। इससे पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 1999 में हराया था, इस हार का बदला पाकिस्तान ने 2019 के विश्व कप में लिया था।
PAK vs BAN Live Score: आपका स्वागत है
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के लिए ही अहम है। दोनों टीमें अभी विश्व कप 2023 से आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुई है, लेकिन आज जो भी टीम हार का सामना करेगी, उसके नाम के आगे एलिमिनेट का मार्क लग सकता है।