PAK vs ENG 2nd Test Match Result: मुल्तान में चमके नोमान अली, चटकाए 8 विकेट, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा
PAK vs ENG 2nd Test update: पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 152 रन से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 33.3 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs ENG Day 4 Highlights: नौमान अली (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 152 रन से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 33.3 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। याद दिला दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीता था।
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने जीता दूसरा टेस्ट
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 152 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम ने सीरीज मे 1-1 की बराबरी भी कर ली है।
PAK vs ENG: पाकिस्तान को लगे 2 झटके
34वें ओवर में पाकिस्तान को 2 झटके लगे। नोमान अली ने जैक लीच और शोएब बशीर को अपना शिकार बनाया।
PAK vs ENG: इंग्लैंड को लगा 8वां झटका
इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। ब्रायडन कारसे ने 32 गेंदों पर 27 रन बनाए। नोमान अली ने पाकिस्तान को एक और सफलता दिलाई।
PAK vs ENG: जीत की ओर पाकिस्तान टीम
इंग्लैंड का 7वां विकेट गिर गया है। कप्तान बेन स्टोक्सभी खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। नोमान अली ने ही उनका शिकार किया।
PAK vs ENG: चौथे दिन लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
चौथे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। पहले सेशन में ही टीम 4 विकेट खो चुकी है। जेमी स्मिथ के रूप में टीम को छठा झटका लगा। नोमान अली ने पाकिस्तान को एक और सफलता दिलाई।
PAK vs ENG: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
दूसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। हैरी ब्रूक के रूप में टीम को 5वां झटका लगा। ब्रूक ने 21 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। नोमान अली ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
PAK vs ENG: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
चौथे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए। ओल पोप के बाद जो रूट भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। नोमान अली ने उन्हें LBW आउट किया।
PAK vs ENG: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
चौथे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को तीसरा और दिन का पहला झटका लगा। सादिज खान ने ओली पोप को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पोपा ने 38 गेंदों पर 22 रन बनाए।
PAK vs ENG: चौथे दिन का खेल शुरू
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथ दिन का खेला शुरू हो गया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 260 रन चाहिए तो पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी करने के लिए 8 विकेट की दरकार है।
PAK vs ENG: बराबरी पर मुकाबला, दोनों टीमें जीत सकती हैं दूसरा टेस्ट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और यह कहना मुश्किल है कि इस टेस्ट का विजेता कौन बनेगा। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन बनाए। ओली पोप 21* और जो रूट 12* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 261 रन की दरकार है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।
PAK vs ENG live score: इंग्लैंड के ओपनर्स आउट
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। नौमान अली ने जैक क्रॉली (3) को स्टंपिंग कराकर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम जीत से 273 रन दूर है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। रोमांचक होता जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 24/2। ओली पोप 14* और जो रूट 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG day 3 live score: इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड की टीम 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत खराब हुई। ऑफ स्पिनर साजिद खान ने पहले ही ओवर में बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। तीसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने डकेट का कैच लपका। डकेट खाता नहीं खोल सके।
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6/1। ओली पोप 5* और जैक क्रॉली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 297 रन का लक्ष्य
मैथ्यू पोट्स ने साजिद खान (22) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत किया। इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य मिला। मेहमान टीम के पास इस टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है।
59.2 ओवर में पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रन पर ऑलआउट। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। जैक लीच को तीन विकेट मिले। ब्रायडन कार्स को दो और बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली।
PAK vs ENG 2nd Test: आगा सलमान ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए आगा सलमान ने अर्धशतक जड़ दिया है। पाकिस्तान ने 281 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: पाकिस्तान ने गंवाए सात विकेट
पाकिस्तान ने सात विकेट गंवाए दिए हैं। कुल बढ़त 225 रन की हो गई है। आगा सलमान 24 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: रिजवान 23 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान की दूसरी पारी में स्थिति बिगड़ गई है। मोहम्मद रिजवान (23) को कार्स ने पवेलियन की राह दिखा दी है। पाकिस्तान की बढ़त अब 193 रन की हो चुकी है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं। यह मुकाबला रोमांचक मोड़ ले रहा है।
34 ओवर के बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोर 119/5। सउद शकील 26* और सलमान आघा 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: लीच ने गुलाम को बनाया शिकार
इंग्लैंड के स्पिनर्स ने पाकिस्तान को दबाव में ला खड़ा किया है। शोएब बशीर के बाद जैक लीच ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और पहली पारी के शतकवीर कामरान गुलाम (26) को एलबीडब्ल्यू आउट करके पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। सउद शकील के साथ मोहम्मद रिजवान क्रीज पर टिके हुए हैं।
25 ओवर के बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोर 87/4। सउद शकील 16* और मोहम्मद रिजवान 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान की कुल बढ़त 162 रन हो गई है।
PAK vs ENG day 3 live score: गुलाम-शकील पारी संभालने में जुटे
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। कामरान गुलाम और सउद शकील पाकिस्तान की पारी संवारने में जुट गए हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 18 रन की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान की बढ़त 142 रन की हो गई है।
20 ओवर के बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोर 67/3। कामरान गुलाम 18* और सउद शकील 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: बशीर ने झटके तीन विकेट
शोएब बशीर की फिरकी का जादू चल गया है। ऑफ स्पिनर ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। बशीर ने सैम अय्यूब (22) को ओली पोप के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया। कामराम गुलाम 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। लंच का समय हो चुका है और पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 43 रन बनाए। मेजबान टीम की बढ़त 118 रन की हो चुकी है।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: बशीर की फिरकी में उलझे पाकिस्तानी
शोएब बशीर ने अपनी ऑफ स्पिन से पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया है। बशीर ने शफीक के बाद कप्तान शान मसूद का शिकार किया। ओली पोप ने मसूद का कैच लपका। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। सैम अय्यूब और पहली पारी के शतकवीर कामरान गुलाम पर पाकिस्तान की पारी संभालने की जिम्मेदारी आ गई है।
12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 33/2। सैम अय्यूब 15* और कामरान गुलाम 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan vs England Day 3 live score: बशीर ने किया शफीक का शिकार
इंग्लैंड को 291 रन पर ऑलआउट करने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शोएब बशीर ने अब्दुल्लाह शफीक (4) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। पाकिस्तान की अब तक बढ़त 85 रन की हो चुकी है।
6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10/1। सैम अय्यूब 5* और कप्तान शान मसूद 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG Live Score: स्पिनर्स ने निकाली अंग्रेजों की हेकड़ी
All 1️⃣0️⃣ wickets taken by the Sajid-Noman duo 🔥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2024
Superb spells by the two spinners sees Pakistan take a first-innings lead of 7️⃣5️⃣ runs 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/rD9Ql6qJF0
Pakistan vs England Live Score: इंग्लैंड की पारी 291 रन पर ऑलआउट
इंग्लैंड की पारी के खस्ता हाल हो चुके हैं। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया है। साजिद खान ने सात विकेट झटके, जिसकी मदद से इंग्लैंड की पहली पारी 67.3 ओवर में 291 रन पर ऑलआउट हो गई है। जैक लीच 25* और शोएब बशीर 9 ने आखिरी विकेट के लिए 29 रन जोड़े। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली। मेजबान टीम की तरफ से साजिद खान ने सबसे ज्यादा सात विकेट झटके। नौमान अली को तीन विकेट मिले। जल्द ही पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू होगी।
PAK vs ENG 2nd Test day 3 live score: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
इंग्लैंड ने गुरुवार को अपनी पारी 239/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। साजिद खान ने ब्रायडन कार्स को सउद शकील के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दिन का पहला दिया। कार्स ने 29 गेंदों में चार रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 250 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई है।
59 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 252/7। जैमी स्मिथ 20* और मैथ्यू पोट्स 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।