PAK vs IRE Highlights: हांफते-हांफते जीता पाकिस्तान, बाबर आजम ने बचाई लाज; मिली विजयी विदाई
PAK vs IRE Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 36वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में आयरलैंड को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए शाहीन शाह अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 36वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड से हुआ। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया। लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर समाप्त हुआ।
शाहीन ने ठोके 2 छक्के
इस विश्व कप में आयरलैंड को जीत का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में 7 गेंद शेष रहते पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 111 रन बनाए दिए। शाहीन शाह अफरीदी 5 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 2 छक्कले लगाए।
आयरलैंड की खराब शुरुआत
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। एंड्रयू बालबर्नी का खाता नहीं खुला। इसके बाद लोर्कन टकर ने 2, पॉल स्टर्लिंग ने 1, हैरी टेक्टर ने 0, जॉर्ज डॉकरेल ने 11, कर्टिस कैंपर ने 7, गैरेथ डेलानी ने 31, मार्क अडायर ने 15 और बैरी मैक्कार्थी ने 2 रन बनाए।
जोशुआ लिटिल 22 और बेंजामिन व्हाइट 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद आमिर को 2 और हारिस रऊफ ने 1 शिकार किया।
बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा
107 रनों के आसान से दिख रहे लक्ष्य का पाकिस्तान ने हांफते-हांफते चेज किया। बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे, उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब ने 17-17 रन बनाए।
फखर जमान ने 9 गेंदों पर 5, उस्मान खान ने 2, इमाद वसीम ने 4 और अब्बास अफरीदी ने 17 रन बनाए। शाहीन अफरीदी 5 गेंदों पर 13 और बाबर आजम 32 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी को 3 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा कर्टिस कैंपर ने 2 और बेंजामिन व्हाइट-मार्क अडायर ने 1-1 शिकार किया।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा
जीत के करीब पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम को एक और झटका लगा। अब्बास अफरीदी ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए। बेंजामिन व्हाइट ने उनका विकेट चटकाया।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
पाकिस्तान टीम एक बार फिर हार की ओर बढ़ रही है। टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं। इमाद वसीम भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आधी टीम पवेलियन लौट गई है। 10वें ओवर में 2 विकेट गिरे। उस्मान खान के बाद शादाब खान भी पवेलियन लौट गए। शादाब का खाता तक नहीं खुला।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के 4 प्लेयर पवेलियन लौट गए हैं। उस्मान खान कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को तीसरा झटका लगा है। फखर जमान पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका लगा है। सईम अयूब के बाद मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन भी लौट गए हैं। उन्होंने 16 गेंदों पर 17 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को पहला झटका लगा है। मार्क अडायर ने सईम अयब को पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड ने बनाए 106 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रनों की दरकार है।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा 9वां झटका
आयरलैंड का 9वां विकेट गिर गया है। इमाद वसीम ने बैरी मैक्कार्थी को बोल्ड किया। बैरी मैक्कार्थी ने 7 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा 8वां झटका
आयरलैंड का 8वां विकेट गिर गया है। इमाद वसीम ने मार्क अडायर को शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया। मार्क अडायर ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा 7वां झटका
आयरलैंड का 7वां विकेट गिर गया है। इमाद वसीम ने गैरेथ डेलानी को शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया। गैरेथ डेलानी ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा छठा झटका
आयरलैंड का छठा विकेट गिर गया है। हारिस रुऊफ ने कर्टिस कैंपर को अपना शिकार बनाया। कर्टिस कैंपर ने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
आयरलैंड का 5वां विकेट गिर गया है। आमिर ने जॉर्ज डॉकरेल को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। उन्होंने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड का चौथा विकेट गिरा
आयरलैंड का चौथा विकेट गिर गया है। शाहीन ने हैरी टेक्टर को अपना शिकार बनाया। हैरी टेक्टर ने 6 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड का तीसरा विकेट गिरा
आयरलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है। मोहम्मद आमिर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग को रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। स्टर्लिंग ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में 2 शिकार किए। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया। एंड्रयू बालबर्नी खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद 5वीं गेंद पर शाहीन ने लोर्कन टकर का शिकार किया। लोर्कन टकर ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड का पहला विकेट गिरा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया। एंड्रयू बालबर्नी खाता तक नहीं खोल पाए।
PAK vs IRE LIVE Score: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी क्रीज पर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल लिया है। ऐसे में आयरलैंड की सलामी जोड़ी पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी बल्लेबाजी करने आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर
PAK vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद/उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह/हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद।
PAK vs IRE LIVE Score: आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट।