PAK vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, केशव महाराज ने लगाया विजयी चौका
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से मात दी। वहीं, इस हार से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
Pakistan vs South Africa Updates 2023 World Cup: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मात दे दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 270 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एडन मार्करम ने 91 रन का पारी खेली। केवश महाराज ने विजयी चौका लगाया।
पाकिस्तान टीम की तरफ से बाबर आजम और सऊद शकील ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 विकेट और मार्को यान्सन ने 3 विकेट चटकाए।
Pakistan vs South Africa Playing 11
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम और हैरिस रउफ।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जे और लुंगी एनगिडी।
PAK vs SA: एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में दूसरा सफल रन चेज किया है। इससे पहले साल 2011 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने यह कमाल किया था। एडन मार्करम ने 91 रन का शानदार पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर ने 29 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। अंत में केशव महाराज ने विजयी चौका लगाया।
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा नौवा विकेट
साउथ अफ्रीका को नौवा झटका लगा है। लुंगी एनगिडी 4 रन बनाकर आउट हो गए। तबरेज शम्सी बल्लेबाजी करने आए हैं।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान को मिली बहुत बड़ी सफलता
पाकिस्तान ने एडन मार्करम को 91 रन पर आउट कर मुकाबले में जान फूंक दी है। उसमा मीर ने बाबर के हाथों मार्करम को कैच आउट करवाया।
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा छठवां झटका
हारिस रऊफ ने मार्को यान्सन का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को छठवां झटका दिया। कोएट्जे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। मार्को 20 रन बनाकर आउट हुए।
PAK vs SA Live Score: मिलर लौटे पवेलियन
डेविड मिलर अच्छी पारी खेलने के बाद आउट हुए। वह 29 रन ही बना सके। मार्करम अभी भी क्रीज पर हैं। मार्को यान्सन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
36 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 224/5, मार्करम 85 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: मिलर-मार्करम की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
डेविड मिलर ने आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी होते हुए दक्षिण अफ्रीका को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है। मिलर और एडेन मार्करम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। मिलर 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। मार्करम का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का ही है। 29 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा है।
29 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 188/4। एडेन मार्करम 64* और डेविड मिलर 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: मार्करम ने जमाया अर्धशतक
एडेन मार्करम ने उसमा मीर द्वारा किए पारी के 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्करम ने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। मार्करम और डेविड मिलर पर प्रोटियाज टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 154/4। एडेन मार्करम 52* और डेविड मिलर 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: जूनियर ने किया क्लासेन का शिकार
मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान की मैच में जोरदार वापसी कराई है। वसीम जूनियर ने पारी का 22वां ओवर किया और चौथी गेदं पर हेनरिच क्लासेन को उसमा मीर के हाथों कैच आउट कराया। वसीम ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली। क्लासेन के बल्ले से लगकर गेंद डीप थर्ड मैन में गई, जहां मीर ने अच्छा लपका। हेनरिच क्लासेन ने 10 गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए। डेविड मिलर क्रीज पर आएं।
22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 136/4। डेविड मिलर 0* और एडेन मार्करम 43* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: एडेन मार्करम अर्धशतक के करीब
एडेन मार्करम और हेनरिच क्लासेन दक्षिण अफ्रीका को संभालने में जुट गए हैं। मार्करम ने एक छोर संभाले रखा है और वो अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। मोहम्मद वसीम और उस्मा मीर पाकिस्तान की तरफ से विकेट लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छी साझेदारी की जरुरत है जबकि पाकिस्तान को विकेटों की तलाश है।
21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 134/3। एडेन मार्करम 42* और हेनरिच क्लासेन 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
उसमा मीर ने पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। मीर ने रासी वैन डूर डुसेन को LBW आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। वह 21 रन ही बना सके। हेनरी क्लासेन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 121/3
PAK vs SA Live Score: बावुमा लौटे पवेलियन
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। टेम्बा बावुमा 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जूनियर वसीम ने अपना शिकार बनाया। एडन मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 67/2
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
क्विंटन डिकॉक के करूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने जूनियर वसीम के हाथों कैच आउट कराया। डिकॉक ने 24 रन बनाए। रासी वैन डूर डुसेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की तेज शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की है। डीकॉक तेजी से रन बनाने को देख रहे हैं। बावूमा भी उनका साथ दे रहे। पहले ओवर से ही बल्लेबाजों ने अटैक करना शुरु कर दिया है।
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 34/0, बावूमा 4 रन और डीकॉक 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 271 रन का लक्ष्य
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 270 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान टीम की तरफ से बाबर आजम और सऊद शकील ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 विकेट और मार्को यान्सन ने 3 विकेट चटकाए।
PAK vs SA Match Live Score: पाकिस्तान का गिरा 9वां विकेट
शादाब के आउट होने के बाद पाकिस्तान टीम का 9वां विकेट गिर गया है। मार्को ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा। इस दौरान नवाज 24 गेंदों पर 24 रन ही बना सके।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान की लड़खड़ाई पारी
पाकिस्तान टीम ने अपना 7वां विकेट गंवाया। सऊद शकील अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पारी के 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी 2 रन पर आउट हुए। शम्सी ने उनका कैच लपका। इस दौरान शाहीन 2 रन ही बना सके।
45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 265/8
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का गिरा छठा विकेट
पाकिस्तान का छठा विकेट शादाब खान के रूप में गिरा। वहीं, साउद शकील ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 41 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 6 विकेट खोकर 229 रन हो गया है।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा
बाबर आजम अर्धशतक बनाते ही पवेलियन लौटे। इसके बाद शादाब खान ने टीम की पारी को संभाला और उनक साथ सऊद शकील दे रहे हैं। पाकिस्तान की टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर को 50 रन के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा। शम्सी ने डि कॉक के हाथों बाबर आजम को कैच आउट कराया। पाकिस्तान टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार
पाकिस्तान टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया।
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का गिरा तीसरा विकेट
86 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। मोहम्मद रिजवान के रूप में तीसरा विकेट गिरा। डि कॉक ने उनका कैच लपका। इस दौरान रिजवान 31 रन ही बना सके।
PAK vs SA Live: बाबर-रिजवान क्रीज पर जमे
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने दोनों तरफ से स्पिन आक्रमण लगा दिया है, जिसका बल्लेबाज डटकर सामना कर रहे हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 77/2। मोहम्मद रिजवान 23* और कप्तान बाबर आजम 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: मार्को यानसेन ने इमाम का किया शिकार
मार्को यानसेन का पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर जारी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। यानसेन ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाली, जो इमाम के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में क्लासेन के हाथों में गई। इमाम उल हक ने 18 गेंदों में दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। अब मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम पर पाकिस्तान की पारी संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 42/2। मोहम्मद रिजवान 4* और बाबर आजम 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: यानसेन ने शफीक को बनाया शिकार
मार्को यानसेन ने पारी के पांचवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक को बैकवर्ड स्क्वायर पर लुंगी एनगिडी के हाथों कैच आउट कराया। यानसेन ने शॉर्ट गेंद डाली और शफीक ने पुल शॉट खेला। गेंद हवा में गई और बैकवर्ड स्क्वायर पर एनगिडी ने कैच लेने में कोई गड़बड़ी नहीं की। अब्दुल्लाह शफीक 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर में 8 रन बने और एक विकेट आया।
5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/1। इमाम उल हक 7* और कप्तान बाबर आजम 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: पाकिस्तान की संभली हुई शुरुआत
इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने दोनों संभलकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं उठाया है। 3 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और दक्षिण अफ्रीका पहले विकेट की तलाश में जुटा हुआ है।
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 11/0। इमाम उल हक 6* और अब्दुल्लाह शफीक 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जे और लुंगी एनगिडी।
PAK vs SA Live: टेंबा बावुमा ने क्या कहा
हमारी टीम ने प्रेरणादायी प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। हमें कुछ सुधार करना है, लेकिन लड़के विश्वास से भरे हुए हैं। यह टी20 वर्ल्ड कप नहीं, यहां ज्यादा मेहनत लगती है। आपको लय खोजना होती है। हमने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं।
PAK vs SA Live: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम और हैरिस रउफ।
PAK vs SA Live: बाबर आजम ने टॉस के बाद क्या कहा
हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। प्रत्येक मैच अब महत्वपूर्ण हैं और हम उस पर ध्यान लगा रहे हैं। सभी विभागों में हमें सुधार की जरुरत है, विशेषकर फील्डिंग। हमें एकजुट होकर खेलने की जरुरत है। हमारी टीम में दो बदलाव किए हैं। हसन अली बीमार हैं तो वसीम जूनियर को शामिल किया गया है। उस्मी मीर की जगह मोहम्मद नवाज को जगह दी गई है।
PAK vs SA Live: हसन अली की जगह कौन?
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली बुखार के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं कर रहे हैं। हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दिए जाने की उम्मीदें प्रबल हैं।
PAK vs SA Live: पाक बराबर करना चाहेगा हिसाब
बता दें कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इसमें 3-2 की बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान के पास हिसाब बराबर करने का आज शानदार मौका है। वैसे, दोनों टीमों के बीच 82 वनडे मैच खेले गए, जिसमें प्रोटियाज टीम 51-30 की बढ़त पर है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
PAK vs SA Live: आपका स्वागत है
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका की स्थिति सुखद है और वो अपनी विजयी लय को बिगाड़ना नहीं चाहेगा।