PAK vs SA T20 World Cup: DLS नियम के तहत 33 रन से जीता पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका को थमाई पहली हार
PAK vs SA T20 World Cup Live Score: क्वार्टर फाइनल सरीखे मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को DLS नियम के तहत 33 रन से हराया। साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य था। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे।
PAK vs SA T20 World Cup: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम केवल 108 रन ही बना पाई। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 22 गेंद पर 52 तो इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
तेंबा बवूमा, क्विंटन डिकॉक, राइली रुसो, एडन मारक्रम, हैनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ऑनरिक नॉर्खिया, लुंगि एन्गिडी, तबरेज शम्सी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।
हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
इस वर्ल्ड कप में भले ही पाकिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन हेड टू हेड में पाकिस्ता की टीम का पलड़ा भारी है। टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार दोनों टीमें टकराई है और हर बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। ओवरऑल T20I की बात करें तो अब तक खेले गए 22 मैचों में 12 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया
बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में पहली हार थमा दी है। पाकिस्तान इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को कायम रखा है। 14वें ओवर में रउफ ने दो विकेट लिए। साउथ अफ्रीका 9 विकेट पर 108 रन ही बना सका।
6 गेंद पर चाहिए 41 रन
13 ओवर के साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 41 रन चाहिए।
साउथ अफ्रीका का गिरा छठवां विकेट
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 99 रन पर 6 विकेट है। इस ओवर में साउथ अफ्रीका का एक और विकेट गिर गया।
11 ओवर 95 रन पर पांच साउथ अफ्रीका का स्कोर
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 95 हो गया है। अब उसे 17 गेंद पर 47 रन जीत के लिए चाहिए।
साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका
शाहीन शाह अफरीदी न क्लासेन को आउट कर साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दिया।
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 83/4
बारिश रुकने के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ है। शादाब खान के ओवर में 14 रन बने।
14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य
डकवर्थ लुईस के अनुसार साउथ अफ्रीका पांच ओवर में 73 रन बनाने हैं। साउथ अफ्रीका को अब 14 ओवर खेलने होंगे। चार गेंदबाज अधिकतर तीन ओवर करेंगे, जबकि एक गेंदबाज दो ओवर करेगा। साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 69 रन बना लिए हैं।
पिच से हटाए गए कवर
पिच से कवर्स हटा लिए गए हैं और पिच पर स्टंप्स पर लगाने की शुरुआत भी हो चुकी है। अंपायर मैदान में मौजूद हैं।
बारिश रुकी, पिच पर कवर अब भी मौजूद
बारिश अब रुक गई है और साउथ अफ्रीका के लिए यह अच्छा संकेत है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। हालांकि मुख्य पिच को अभी भी ढका रखा गया है और ऑन फ़ील्ड अंपायर्स पिच क्यूरेटर से बात कर रहे हैं।
बारिश हुई तेज
सिडनी में बारिश तेज हो गई है। यह साउथ अफ्रीका टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के तहत वह पाकिस्तान से 15 रन पीछे है।
बारिश के चलते खेल रुका
मैदान पर बारिश शुरु हो चुकी है और अंपायर ने खेल को रोक दिया है। इस समय साउथ अफ्रीका DLS पद्धति के अनुसार 15 रन से पीछे है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर 69 रन 4 विकेट
बावूमा और माक्ररम का विकेट गिरने के बाद एक फिर साउथ अफ्रीका पर दवाब बन गया है। वहीं सिडनी में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा है।
8वें ओवर में गिरे दो विकेट
साउथ अफ्रीका के 8वें ओवर में दो सेट बल्लेबाज आउट हुए। शादाब ने अपने पहले ओवर में दो रन देते हुए दो विकेट लिए। 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 67/4 हो गया।
साउथ अफ्रीका का गिरा चौथा विकेट
शादाब ने तीसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज माक्ररम को आउट कर दोबारा साउथ अफ्रीक पर दवाब बना दिया है।
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
शादाब ने अपने पहले स्पेल की पहली गेंद पर बावूमा को आउट किया।
राउफ के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बावूमा और माक्ररम ने 7वें ओवर में 17 रन लिए। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। इन 17 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर में 65/2 रन बना लिए हैं।
6 ओवर के बाद 48 रन 2 विकेट
कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वसीम को अटैक पर बुलाया। इस ओवर में 9 रन बने। दो विकेट जल्द गिर जाने के बाद बावूमा और माक्ररम ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है।
5 ओवर 39 रन दो विकेट
साउथ अफ्रीका ने पांच ओवर के बाद दो विकेट पर 39 रन बना लिए है। बावूमा और एडम माक्ररम संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चौथे ओवर में बने 20 रन
राउफ के इस ओवर में बावूमा और माक्ररम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए। 4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका का स्कोर, 3 ओवर 16/2
शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में रोसो का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में शाहीन शाह अफरीदी 50 विकेट पूरे किए। अफरीदी ने रोसो को अपने टी20 करियर का 50वां शिकार बनाया।
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रोसो का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया।
दूसरे ओवर में आए 13 रन
पहले ओवर में विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका ने नसीम के ओवर में 13 रन लिए। कप्तान बावूमा ने जहां चौका मारा तो वही रोसो ने शानदार छक्का लगाते हुए टीम स्कोर एक विकेट पर 15 रन पर पहुंचा दिया।
पहले ही ओवर में शाहीन ने दिलाई सफलता
शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को सफलता दिला दी। उन्होंने डीकॉक को आउट किया और इस ओवर में केवल 1 रन खर्च किए।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू, 186 का है लक्ष्य
186 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत क्विंटन डीकॉक और तेंबा बावुमा ने की है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 185 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की पारी समाप्त, 185/9
20वें ओवर में तीन कैच छूटे। आखिरी गेंद पर रन आउट के रूप में 9वां विकेट गिरा। नॉर्खिया ने 4 ओवर में 41 देते हुए 4 विकेट लिए।
19वें ओवर में गिरे दो विकेट
नॉर्खिया के इस ओवर में 18 रन बने। शादाब दो छक्के मारे। इसके बाद नॉर्खिया ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 177/7 तक पहुंच गया।
20 गेंद पर शादाब ने लगाई हाफ सेंचुरी
टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में 20 गेंद पर शादाब खान ने हाफ सेंचुरी पूरी की। यह टूर्नामेंट की दूसरी फास्टे्स फिफ्टी है। शादाब ने 22 गेंद पर 52 रन की तेज पारी खेली।
इफ्तिखार का अर्धशतक
पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार ने टी20 कप में दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी की। इफ्तिखार ने 33 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पाकिस्तान का स्कोर, 18 ओवर 159/5
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में 11 रन लिए। इफ्तिखार अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
इफ्तिखार और शादाब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
इफ्तिखार और शादाब ने तेज खेलते हुए 24 गेंद में 53 रन की साझेदारी कर दी है। 17 ओवर समाप्त होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 148/5 हो गया। 17वें ओवर में 13 रन बने।
इफ्तिखार और शादाब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
इफ्तिखार और शादाब ने तेज खेलते हुए 24 गेंद में 53 रन की साझेदारी कर दी है। 17 ओवर समाप्त होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 148/5 हो गया। 17वें ओवर में 13 रन बने।
इफ्तिखार ने मारा सबसे लंबा छक्का
एनगिडी के ओवर में इफ्तिखार ने ऑफ स्टंप पर जाते हुए बैक ऑफ गुड लेंथ की गेंद को पुल करते हुए डीप मिडविकेट की दिशा में 106 मीटर का लंबा छक्का मारा। यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का है। एनगिडी के इस ओवर में 15 रन बने। 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 135/5।
15वें ओवर में बने 15 रन
15वें ओवर में पाकिस्तान के शादाब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और एक चौका मारा। इस ओवर में 15 रन बने। 15 ओवर बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान का स्कोर, 14 ओवर 105/5
पार्नेल के इस ओवर में इफ़्तिख़ार ने पहली गेंद पर छक्का मारा। इसके बाद पार्नेल ने वापसी करते हुए सधी हुई गेंदबाजी की। 14वें ओवर में कुल 10 रन बने।
13 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 95/4
13वां ओवर पाकिस्तान के लिए मिला-जुला रहा, जहां इस ओवर में एक छक्के और चौके सहित 13 रन बने वहीं पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज का विकेट गंवाया। उन्होंने 28 रन की छोटी से पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा 12वां ओवर, बने 11 रन
12वां ओवर पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा। इस ओवर में 2 बाउंड्री सहित 11 रन बने। 5वीं गेंद पर तबरेस शम्सी ने मिस फील्डिंग की जिसका खामियाजा साउथ अफ्रीका को चौके से भुगतना पड़ा।
11 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 71/4
साउथ अफ्रीका के लिए किफायती रहा 11वां ओवर, इस ओवर में तबरेज शम्सी ने केवल 3 रन खर्च किए।
पाकिस्तान का स्कोर, 10 ओवर 4 विकेट 68 रन
साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाड़ा दसवां ओवर करने आए। यह पाकिस्तान की लिहाज से अच्छा रहा। इफ़्तिख़ार इस ओवर में दो बॉउंड्री लगाई।
साउथ अफ्रीका ने लगाया स्पिन अटैक
टेंबा बावुमा ने तबरेज शम्सी को अटैक पर लगाया है। पहले ओवर में शम्सी ने 5 रन खर्च करते हुए किफायती गेंदबाजी की। पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में चार विकेट पर 55 रन पर पहुंच गया।
पाकिस्तान का स्कोर, 8 ओवर 50 रन 4 विकेट
रबाडा के इस ओवर में नवाज ने एक चौका मारा। इस ओवर में पाकिस्तान ने 7 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर, 7 ओवर 4 विकेट 43 रन
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए। पहले पावरप्ले में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 6.13 की नेट रन रेट से 43 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान का गिरा चौथा विकेट
नॉर्खिया ने अपने दूसरे ओवर में शान मसूद को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। शान मसूद ने 2 रन बनाया और बावूमा ने मिडऑफ पर मसूद का आसान सा कैच पकड़ा।
पाकिस्तान का स्कोर, 6 ओवर 3 विकेट
पहले पॉवरप्ले के दौरान साउथ अफ्रीका ने बेहतरी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। 6 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान का गिरा तीसरा विकेट
एनगिडी ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रबाडा के हाथों कैच कराकर पाक को तीसरा झटका दिया।
पाकिस्तान का गिरा दूसरा विकेट
कप्तान बावूमा ने बॉलिंग में एक और बदलाव करते हुए नॉर्खिया को अटैक पर लगाया। हारिस ने तीसरी गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर आते हुए मिडिल स्टंप की गुड लेंथ गेंद को स्कूप करते हुए फाइन लेग की तरफ अपना तीसरे छक्का मारा। उसकी अगली ही गेंद पर हारिस एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। पाकिस्तान का स्कोर पांच ओवर 40 रन दो विकेट।
साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग में किया बदलाव
साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग में बदलाव करते हुए लुंगी एनगिडी को अटैक पर लगाया। एनगिडी ने अपने पहले ओवर में चार रन खर्च किए। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 31 रन हो गया।
पाकिस्तान का स्कोर, 3 ओवर 27 रन 1 विकेट
वेन पार्नेल के दूसरे ओवर में हारिस ने विकेटकीपर के सिर के ऊपर से शॉट खेलकर चौका मारा। इस ओवर में पाकिस्तान ने कुल 6 रन बनाए।
पाकिस्तान का स्कोर, 2 ओवर 21 रन 1 विकेट
साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरा ओवर रबाडा ने किया। रबाडा की चौथी और पांचवी गेंद पर हारिस ने लगातार दो छक्के लगाए और अंतिम गेंद पर चौका मारा। रबाडा के इस ओवर में कुल 17 रन बने।
पाकिस्तान का स्कोर, 1 ओवर 4 रन 1 विकेट
साउथ अफ्रीका की तरफ से वेन पार्लेन ने अच्छी शुरुआत की। एक चौका खाने के बाद वापसी करते हुए ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान का विकेट ले लिया। पहले ओवर में 4 रन बने।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
पाकिस्तान ने पहले ओवर में ओपनर मोहम्मद रिजवान का विकेट खो दिया है। रिजवान ने 4 गेंद पर 4 रन बनाए।
दोनों टीमें पहुंची मैदान पर
राष्ट्रगान होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्ड पर पहुंच गए है। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और रिजवान ओपन कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी की कमान वेन पार्नेल के हाथों में है।
साउथ अफ्रीका दो बार पहुंचा है सेमीफाइनल में
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम 2009 और 2014 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सिडनी में खिली है धूप
सिडनी में अच्छी धूप खिली हुई है और पूरा मैच होने की पूरी संभावना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के इतिहास में रिकॉर्ड शानदार रहा है।
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका
साउथ अफ्रीका ने आज के मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं। डेविड मिलर और केशव महाराज चोट की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे। टीम में हैनरिक क्लासेन और तबरेज शम्सी को जगह मिली है।पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की जगह मोहम्मद हैरिस खेल रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती है मैच
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सभी 4 टी20 विश्व कप मैच जीते हैं। इसी मैदान पर भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया था।
पाकिस्तान ने जीत टॉस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता है। कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के पास आखिरी मौका है। यदि टीम आज जीत दर्ज नहीं कर पाती है तो टी20 वर्ल्ड कप में उसका सफर खत्म हो जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है।