IRE vs PAK: मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने आयरलैंड के उड़ाए होश, Babar Azam रहे फ्लॉप; पाकिस्तान ने हिसाब किया बराबर
मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की धमाकेदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 19 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और अब्बास अफरीदी ने शानदार काम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रिजवान (75*) और फखर जमान (78) की उम्दा पारियों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 19 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी। डबलिन में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। याद हो कि आयरलैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को डबलिन में खेला जाएगा।
रिजवान-जमान का कमाल
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मार्क एडेर ने पारी की तीसरी गेंद पर सैम अय्यूब (6) को कैंफर के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। ग्राहम ह्यूम ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर टकर के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को मुसीबत में डाल दिया।यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड ने दिखाया दम, पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया; बालबर्नी ने जड़ा शानदार अर्धशतकयहां से रिजवान और जमान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत बनाया। बेन व्हाइट ने फखर जमान को डेलानी के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रिजवान को आजम खान (30*) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
आजम खान की दमदार हिटिंग
रिजवान ने 46 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। फखर जमान ने केवल 40 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 78 रन बनाए। आजम खान ने 10 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर, ग्राहम ह्यूम और बेन व्हाइट को एक-एक विकेट मिला।