PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान के सामने फिसड्डी निकला बांग्लादेश, बाबर ब्रिगेड ने आसानी से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला
एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को 192 रन पर ऑलआउट किया।पाकिस्तान ने 63 गेंदे बाकी रहते हउए ये मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। पाकिस्तान ने सुपर 4 में एशिया कप का पहला मैच जीत लिया है। पाकिस्तान ने अपनीा गेंदबाजी के दमदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की पूरी टीम को 193 रन पर चलता किया।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़ा। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इस बीच पाकिस्तान की ओर से हैरिस रउफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पाकिस्तान ने ये मैच काफी आसानी से अपने नाम कर लिया। फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत की।
पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। रिजवान ने भी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान ने 63 गेंद बाकी रहते हउए मैच अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन-
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान ने जीता मैच
पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की। टीम की ओर से इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने सुपर-4 का पहला मैच अपने नाम कर लिया है।
PAK vs BAN Live Score: इमाम-उल-हक हुए आउट
इमाम-उल-हक आउट हो गए हैं। वे 74 रन बनाकर पवेलियम लौट। उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। पाकिस्तान जीत के काफी करीब है। टीम को जीत के लिए 17 ओवर में 35 रन की जरूरत है।
PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान की टीम का स्कोर
20 ओवर पूरे होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 92 पर 2 विकेट हैं। इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं। इमाम अपने अर्धशतक के करीब हैं। रिजवान 11 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। ऐसे में बाबर आजम 17 रन पर पवेलियन लौटे हैं।
पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर के बाद 90 पर 2 विकेट है।
PAK vs BAN Live Score: फखर जमान हुए आउट
पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट 9वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। ऐसे में फखर जमान 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 37 पर 1 विकेट है।
PAK vs BAN Live Score: बल्लेबाजी करने उतरा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम 193 रन का पीछा करने उतरी है। फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा।
पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओवर में 193 रन की जरूरत है।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा
शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। उन्होंने 53 रन की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही मुश्फिकुर रहीम ने भी अर्धशतक जड़ा है। बांग्लादेश का स्कोर 32 ओवर के बाद 160 पर पांच विकेट है।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने तौहीद हृदोय के रूप में चोथा विकेट गंवा दिया। टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए है। हैरिस रऊफ ने अभी तक 2 विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर के बाद 51 पर 4 विकेट है।
PAK vs BAN Live Score: दूसेर ओवर में गिरा पहला विकेट
बांग्लादेश ने पहला ओवर मेडन खेला। अफरीदी की लहरती हुई गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज कैच आउट हो गए। नसीम शाह को सफलता मिली।
PAK vs BAN Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीककर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।