Move to Jagran APP

BAN vs IRE: Paul Stirling के तूफान में उड़ी बांग्‍लादेश, आयरलैंड ने तीसरा टी20 जीतकर किया बड़ा उलटफेर

Ireland beat Bangladesh in 3rd T20I आयरलैंड ने शुक्रवार को बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्‍लादेश को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सात विकेट से मात दी। पॉल स्‍टर्लिंग के नेतृत्‍व वाली आयरलैंड ने मौजूदा बांग्‍लादेश दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 31 Mar 2023 07:47 PM (IST)
Hero Image
IRE vs BAN 3rd T20I: आयरलैंड ने बांग्‍लादेश को रौंदा
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पॉल स्‍टर्लिंग (77) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने शुक्रवार को बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्‍लादेश को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 36 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

बांग्‍लादेश ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में आयरलैंड ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। आयरलैंड ने मौजूदा बांग्‍लादेश दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज बांग्‍लादेश ने 2-1 से अपने नाम की।

स्‍टर्लिंग ने खेली तूफानी पारी

125 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, दूसरे छोर से उन्‍हें समर्थन नहीं मिला और रॉस एडेर (7) तास्किन अहमद की गेंद पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए। इसके बाद लॉर्कन टकर (4) को शरीफुल इस्‍लाम ने लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया। यहां से स्‍टर्लिंग ने हैरी टेक्‍टर (14*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

स्‍टर्लिंग ने केवल 41 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से 77 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने शांतो के हाथों कैच आउट कराकर स्‍टर्लिंग की पारी का अंत किया। फिर टेक्‍टर और कर्टिस कैंफर (16*) ने टीम को जीत दिलाई। बांग्‍लादेश की तरफ से तास्किन अहमद, शरीफुल इस्‍लाम और रिशाद हुसैन को एक-एक सफलता मिली।

बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों ने किया सरेंडर

इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश ने शमीम हुसैन के अर्धशतक की मदद से 124 रन बनाए। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। लिटन दास (5) को मार्क एडेर ने डॉकरेल के हाथों कैच आउट कराया। पावरप्‍ले तक बांग्‍लादेश ने 41 रन के स्‍कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। शमीम हुसैन एक छोर पर डटकर खेले, लेकिन दूसरे छोर से उन्‍हें समर्थन नहीं मिला।

बांग्‍लादेश को नियमित अंतराल में विकेट गंवाना भारी पड़ा और पूरी टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर ऑलआउट हुई। आयरलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मार्क एडेर रहे, जिन्‍होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। मैथ्‍यू हंफ्रे ने दो विकेट लिए। फियोन हैंड, हैरी टेक्‍टर, कर्टिस कैंफर, बेन व्‍हाइट और गारेथ डलानी को एक-एक सफलता मिली। बांग्‍लादेश और आयरलैंड के बीच 4 अप्रैल से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।