SL vs IRE 2nd Test: Paul Stirling और Curtis Campher ने जमाया शतक, श्रीलंका ने भी किया दमदार आगाज
Sri Lanka vs Ireland 2nd Test Day 2 गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन आयरलैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत भी दमदार रही है और टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 25 Apr 2023 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी मेहमान टीम के नाम रहा। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 492 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने भी दमदार शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 81 रन लगा दिए हैं।
पॉल स्टर्लिंग और कैम्फर ने जमाया शतक
टेस्ट के पहले दिन 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए पॉल स्टर्लिंग दूसरे दिन बैटिंग करने उतरे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जमाई। स्टर्लिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की पारी खेली। वहीं, कर्टिस कैम्फर ने भी बल्ले से धमाल मचाया और 111 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली।
End of the innings.
Incredible from the team, we finish on 492 all-out.
Time for a bowl.
WATCH: https://t.co/uMsnHMi5xS
SCORE: https://t.co/epQHAclj0P
📸 @OfficialSLC | #BackingGreen ☘🏏 #SRIvIRE pic.twitter.com/Rn5Mugwnx7
— Cricket Ireland (@cricketireland) April 25, 2023
प्रभात जयसूर्या ने खोला पंजा
हेरी टेक्टर अपने कल के स्कोर में महज 2 रन ही जोड़ सके और वह 80 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, एंडी मैक्ब्राइन ने भी 35 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते आयरलैंड की टीम पहली पारी में 492 रन बनाने में सफल रही। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर प्रभात जयसूर्या ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके। वहीं, विश्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। आयरलैंड ने अपने आखिरी छह विकेट 171 रन जोड़कर गंवाए।श्रीलंका की दमदार शुरुआत
पहली पारी में श्रीलंका ने भी दमदार शुरुआत की है और टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 81 रन लगा दिए हैं। निशान मदुषका 41 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम अभी भी आयरलैंड के स्कोर से 411 रन पीछे है। पहले टेस्ट मैच को श्रीलंका ने एक पारी और 280 रनों से अपने नाम किया था।