PSL 2024: उस्मान खान ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, मुल्तान ने कराची को धोया; रिजवान की टीम सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के 19वें मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans vs Karachi Kings) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने कराची किंग्स को 20 रन से मात दी और जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तान की टीम PSL 2024 के प्लेऑफ (PSL 2024 Playoffs) में सबसे पहले पहुंच गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के 19वें मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans vs Karachi Kings) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने कराची किंग्स को 20 रन से मात दी और जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तान की टीम PSL 2024 के प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंच गई।
मैच में मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि उनके पक्ष में आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। उस्मान खान ने नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को यह स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम 20ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। इस तरह मुल्तान सुल्तान ने 20 रन से मैच जीत लिया।
PSL 2024: मुल्तान सुल्तान के तूफान में उड़ी कराची किंग्स
दरअसल, PSL 2024 के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स के रूप में टीम को पहला झटका लगा। रीजा 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की पारी को संभालने कू जिम्मेदारी उठाई।44 गेंदों का सामना करते हुए रिजवान ने 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान खान ने 59 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली। उस्मान की पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179 का रहा। उस्मान के शतक के दम पर ही मुल्तान सुल्तान की टीम ने 189 का स्कोर खड़ा किया।यह भी पढ़ें: IVPL 2024: फाइनल में संकटमोचक बने पवन, तूफानी शतक ठोककर रैना की टीम को बनाया चैंपियन; सहवाग की मुंबई चैंपियंस को मिली हार
PSL 2024: कराची किंग्स ने लगाई हार की हैट्रिक
पीएसएल 2024 में कराची किंग्स को अभी तक 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान से पिछले दो मुकाबलों में भी हार का सामना किया। 190 रन का सामना करते हुए कराची किंग्स की टीम की तरफ से शान मसूद ने 36 रन की पारी खेली।
शोएब मलिक 38 रन बना पाए। उनके अलावा किसी का भी बल्ला नहीं चला। कराची टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। इस तरह टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी और यह मुकाबला में भी कराची टीम के हाथों निराशा लगी।यह भी पढ़ें: Sayali Satghare का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, WPL इतिहास की पहली कनकशन सब्स्टीट्यूट बनीं; जानें पूरा मामला