Move to Jagran APP

PSL Final: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार बना चैंपियन, सांस थाम देने वाले मैच में आखिरी गेंद पर मुल्‍तान सुल्‍तांस को रौंदा

PSL Final चार बार फाइनल में जगह बनाने वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीम को इस साल भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में टीम को लगातार तीन फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार पीएसएल चैंपियन बनी है। इस मैच में जीत के एक्स फैक्टर इमाद वसीम रहे जिन्होंने अंत तक पारी संभाली और 19 रन बनाए।

By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:20 AM (IST)
Hero Image
पीएसएल के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत मिली है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PSL Final Report। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान्स को मात दे दी।

चार बार फाइनल में जगह बनाने वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीम को इस साल भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में टीम को लगातार तीन फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार पीएसएल चैंपियन बनी है।

पहली पारी

खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुल्तान की ओर से उस्मान खान ने 40 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 32 रन की पारी खेली। 9 विकेट खोकर मुल्तान की टीम ने 159 रन बनाए। इस्लामाबाद की ओर से इमाद वसीम ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, शादाब खान ने चार ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी

इस्लामाबाद की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों पर शानदार 50 रन की पारी खेली। अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।  आजम खान की ओर से 22 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके अलावा, नसीम शाह ने 17 रन बनाए। आखिरी गेंद पर हुनेन शाह ने मोहम्मद अली को चौका जड़ दिया।

हालांकि, इस मैच में जीत के एक्स फैक्टर इमाद वसीम रहे, जिन्होंने अंत तक पारी संभाली और 19 रन बनाए। इमाद की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। 

यह भी पढ़ें: UP Player in IPL: आईपीएल में धमाल मचाते दिख सकते हैं यूपी के ये 5 खिलाड़ी, एक प्लेयर कर सकता है अपना डेब्यू