Ranji Trophy Round-5: टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे Manish Pandey ने बल्ले से मचाई तबाही, कर्नाटक को मिली जीत तो हरियाणा को झेलनी पड़ी करीबी हार
रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड 5 में रविवार 4 फरवरी को दिल्ली के बल्लेबाज रन बनाने के लिए फिर से संघर्ष करते हुए नजर आए। बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी के जारी मैच में ज्योत्सनील सिंह के दोहरे शतक से बड़ौदा ने पहली पारी 9 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की। दिल्ली ने पहली पारी में 4 विकेट पर 113 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड 5 में रविवार, 4 फरवरी को दिल्ली के बल्लेबाज रन बनाने के लिए फिर से संघर्ष करते हुए नजर आए। बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी के जारी मैच में ज्योत्सनील सिंह के दोहरे शतक से बड़ौदा ने पहली पारी 9 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने पहली पारी में 4 विकेट पर 113 रन बनाए और वह अभी 322 रन पीछे चल रही हैं।
वहीं, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के एलीट ग्रुप सी वर्ग में कर्नाटक बनाम रेलवे के मैच में टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में रेलवे को एक विकेट से हरा दिया। एलीट ग्रुप-सी वर्ग के इस मुकाबले में कर्नाटक ने तीसरे दिन ही जीत दर्ज की।
रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड-5 के तीसरे दिन का संक्षिप्त स्कोर
एलीट ग्रुप-ए
- मणिपुर (170 और 221/5) झारखंड (504/5 डी) से 113 रनों से पीछे है।
- विदर्भ (190/3) राजस्थान (432) से 242 रन पीछे है।
- सर्विसेज़ (108 और 140) ने हरियाणा (103 और 144) को 1 रन से हराया।
- सौराष्ट्र (202 और 164) ने महाराष्ट्र (159 और 164) को 43 रनों से हराया।
एलीट ग्रुप-बी
- बिहार (182 और 111/8) आंध्र (463) से 170 रन पीछे है।
- मुंबई (412) ने बंगाल (199 और 209 एफ/ओ) को एक पारी और 4 रन से हराया।
- केरल (350 और 69/2) ने छत्तीसगढ़ (312) से 107 रन की बढ़त बना ली।
- असम (316/2) उत्तर प्रदेश (548/8 दिन) से 232 रनों से पीछे है।
एलीट ग्रुप-सी
- तमिलनाडु (273 और 61/1) को गोवा (241 और 168) के विरुद्ध 76 रन चाहिए।
- पंजाब (477/2) बनाम चंडीगढ़
- त्रिपुरा (146 और 343) ने गुजरात (172 और 161) को 156 रन से हराया।
- कर्नाटक (174 और 229/9) ने रेलवे (155 और 244) को 1 विकेट से हराया।
एलीट ग्रुप- डी
- ओडिशा (322 और 122/4) पुडुचेरी (284) से 160 रन से आगे है।
- जम्मू एवं कश्मीर (168/2) बनाम उत्तराखंड
- दिल्ली (113/4) बड़ौदा (435/9 विकेट) से 322 रन से पीछे है।
- मध्य प्रदेश (68/4) हिमाचल प्रदेश (169) से 101 रन पीछे है।
प्लेट समूह
- मेघालय (191 और 177/4) ने सिक्किम (284 और 80) को 6 विकेट से हराया
- नागालैंड (342) ने अरुणाचल प्रदेश (124 और 180) को एक पारी और 38 रन से हराया
- मिजोरम (199 और 105/5) हैदराबाद (465/9 दिन) से 161 रनों से पीछे है।
अंशुल कंबोज के बाद राहुल तेवतिया (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने सेना की दूसरी पारी 140 रन पर आउट कर मैच में शिकंजा कस लिया था। सेना ने हरियाणा के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन हरियाणा की दूसरी पारी 144 रनों पर सिमट गई और रोमांचक मैच में उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा।यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट चौथे दिन बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं, जेम्स एंडरसन ने कर दिया बड़ा खुलासा