Move to Jagran APP

Ranji Trophy: अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग की शतकीय पारी, घर में भी बंगाल को नहीं हरा पाया उत्तर प्रदेश

Ranji Trophy रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अपने घर में भी बंगाल को मात नहीं दे पाई । 274 रनों के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी यूपी पर एक समय हार का खतरा मंडराने लगा था। उसने महज 43 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि प्रियम गर्ग एक छोर संभाले रहे और शानदार पारी खेलकर मुकाबले को ड्रॉ करा दिया।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 14 Oct 2024 08:45 PM (IST)
Hero Image
यूपी और बंगाल के बीच मैच ड्रॉ रहा।

 जागरण संवाददाता, लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपने घर में भी बंगाल को हराने में विफल रहा। 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी यूपी पर एक समय हार का खतरा मंडराने लगा था। उसने महज 43 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, एक छोर पर प्रियम गर्ग (नाबाद 105) डटे रहे और शानदार पारी खेलकर मुकाबले को ड्रॉ कराया।

यूपी ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए। मेजबान टीम को पहली पारी में पिछड़ने की वजह से एक अंक से संतोष करना पड़ा, जबकि बंगाल ने छह अंक झटके। यूपी और बंगाल की टीमें अभी तक छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें बंगाल ने दो मैच जीते हैं। चार मुकाबले ड्रॉ रहे।

सुदीप चटर्जी शतक से चूके

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच पर सोमवार को मैच के आखिरी दिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिल रही थी। बंगाल ने ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद 127 और सुदीप चटर्जी (93) की धमाकेदार पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 254 रन बनाकर घोषित कर दी।

ईश्वरन इस साल जबर्दस्त फार्म में हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के बाद रणजी ट्राफी के पहले मैच में ही शतक जमाकर एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। ईश्वरन ने अपनी शतकीय पारी में 172 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जड़े।

वहीं, सुदीप चटर्जी ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 212 रनों की साझेदारी की। सुदीप को सौरभ कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया और नौ चौके जड़े। इसके अलावा अभिषेक पोरेल (00) और सुदीप घारामी (20) को विप्रज निगम ने यश दयाल के हाथों कैच कराया। विप्रज ने दो और सौरभ कुमार ने एक विकेट हासिल किया। सुदीप चटर्जी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रियम ने यूपी को हार से बचाया

बंगाल के 274 रनों के जवाब में यूपी की पारी लड़खड़ा गई। मेजबान टीम ने 79 रनों पर अपने चार शीर्ष विकेट गंवा दिए थे। बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मोहम्मद कैफ दूसरी पारी में भी यूपी पर कहर बनकर टूटे। मुकेश ने कप्तान आर्यन जुयाल (05) तो मोहम्मद कैफ ने आक्रामक बल्लेबाज सात्विक चिकारा (12) और पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सिद्धार्थ यादव (08) को पवेलियन भेजकर उत्तर प्रदेश की कमर तोड़ दी।

अंत तक डटे रहे प्रियम

  • वहीं, नीतीश राणा (07), अक्शदीप नाथ (06) और सौरभ कुमार (06) एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर सके।
  • नीतीश को मुकेश, अक्शदीप को जायसवाल और सौरभ को शाहबाज ने अपना शिकार बनाया।
  • एक समय लगा कि मेजबान टीम इस मुकाबले को हार जाएगी, लेकिन प्रियम गर्ग ने विपरीत परिस्थिति में शानदार शतकीय पारी खेली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे।
  • प्रियम ने अपनी पारी में 157 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के व आठ चौके लगाए।
  • मुकेश और कैफ ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Playing 11: सरफराज-कुलदीप का फिर कटेगा पत्‍ता! KL Rahul पर भरोसा जता सकते हैं रोहित