Ranji Trophy 2024 Round 7 Day 4: क्वार्टर फाइनल में मुंबई-बड़ौदा समेत इन 8 टीमें ने मारी एंट्री, 7 बार की चैंपियन टीम का सफर हुआ खत्म
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024 Quarter Finals) के क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट का आगाज 5 जनवरी से हुआ था जिसमें कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया था। एलीट और प्लेट ग्रुप में 7 राउंड के बाद सोमवार को लीग स्टेज का समापन हुआ। एलीट ग्रुप से 8 टीमें रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024 Quarter Finals) के क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट का आगाज 5 जनवरी से हुआ था, जिसमें कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया था।
एलीट और प्लेट ग्रुप में 7 राउंड के बाद सोमवार को लीग स्टेज का समापन हुआ। एलीट ग्रुप से 8 टीमें रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है, जिसमें 4 एलीट ग्रुप की टॉप की दो-दो टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। जबकि दो टीमों, मणिपुर और गोवा को अगले सीजन के लिए प्लेट ग्रुप में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत अब 23 फरवरी से होनी है। आइए जानते हैं किन 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।
Ranji Trophy 2024 राउंड 7: चौथे दिन का संक्षिप्त स्कोर
एलीट ग्रुप ए
- झारखंड (188 और 269) ने राजस्थान (210 और 158) को 89 रनों से हराया
- विदर्भ (423 और 205) ने हरियाणा (333 और 180) को 115 रनों से हराया
- महाराष्ट्र (225 और 157/6) सर्विसेज (432) से ड्रा रहा
एलीट ग्रुप बी
- छत्तीसगढ़ (414 और 199/8 डी) उत्तर प्रदेश (238 और 201/3) के साथ ड्रा रहा
- केरल (514/7 डी) आंध्र के साथ ड्रा (272 और 189/9)
एलीट ग्रुप सी
- रेलवे (105 और 378/5) ने त्रिपुरा (149 और 333) को 5 विकेट से हराया
- तमिलनाडु (435 और 71/1) ने पंजाब (274 और 231 एफ/ओ) को 9 विकेट से हराया
- कर्नाटक (563/5 डी) ने चंडीगढ़ (267 और 236/5) के साथ ड्रा खेला।
एलीट ग्रुप डी
- दिल्ली (451 और 123/3) ने ओडिशा (440 और 133) को 7 विकेट से हराया
- उत्तराखंड (382 और 221/6 डी) ने बड़ौदा (180 और 218/4) के साथ ड्रा खेला।
- मध्य प्रदेश (200 और 422) ने जम्मू-कश्मीर (242 और 124) को 256 रनों से हराया
प्लेट ग्रुप फाइनल
- हैदराबाद (350 और 71/1) को मेघालय (304 और 243) के विरुद्ध 127 रन चाहिए।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा
रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल (Ranji Trophy Quarter Finals)
1. पहला क्वार्टर फाइनल मैच- विदर्भ बनाम कर्नाटक- नागपुर2. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच- मुंबई बनाम बड़ौदा- मुंबई3. तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच- तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र- कोयंबटूर4. चौथा क्वार्टर फाइनल मैच- मध्यप्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश- इंदौर
बात करें रेलवे बनाम त्रिपुरा के मुकाबले की तो मैच में रेलवे ने 378 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त करते हुए इतिहास रचा। अगरतला के एमबीबी मैदान पर खेले गए इस मैच में त्रिपुरा में पहली पारी के 149 रन बनाए। इसके जवाब में रेलवे की टीम पहली पारी में 105 रन पर ढेर हो गई थी। त्रिपुरा के पास 44 रन की बढ़त थी और उसने दूसरी पारी में 333 रन बनाकर रेलवे को 378 रन का टारगेट दिया।
इसका पीछा करते हुए रेलवे की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन प्रथम सिंह और मोहम्मद सैफ ने बल्ले से कमाल किया और चौथे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की। इस तरह टीम ने 103 ओवर में यह बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले, ये रिकॉर्ड सौराष्ट्र टीम के नाम था, जिसने 2019-20 सत्र में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 372 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।यह भी पढ़ें: IPL 2024: जिस खिलाड़ी को करोड़ खर्च करके खरीदा था, वो टीम से हटा- KKR ने इस घातक तेज गेंदबाज को बुलाया