Ranji Trophy Round-6: कुलवंत ने लिए चार गेंद पर चार विकेट, दिल्ली की जीत में चमके हिमांशु; तमिलनाडु और कर्नाटक का मैच ड्रॉ
तेज गेंदबाज हिमांशु चौहान के 5 विकेट से दिल्ली ने सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मैच की दूसरी पारी में 250 रन पर समेटकर 76 रन से जीत हासिल की जो उसकी मौजूदा सत्र में दूसरी जीत है। धर्मशाला में खेले गए मैच में चौहान ने अपने करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मध्यम गति के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया (पांच विकेट) ने बड़ौदा के खिलाफ एलीट ग्रुप-डी मैच में 4 गेंद पर 4 विकेट झटके, जिससे मध्य प्रदेश ने पारी और 52 रनों से जीत दर्ज की। खेजरोलिया रणजी ट्रॉफी इतिहास में चार गेंद में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले दिल्ली के शंकर सैनी और जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुदासिर ऐसा कर चुके हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज हिमांशु चौहान के 5 विकेट से दिल्ली ने सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मैच की दूसरी पारी में 250 रन पर समेटकर 76 रन से जीत हासिल की जो उसकी मौजूदा सत्र में दूसरी जीत है। धर्मशाला में खेले गए मैच में चौहान ने अपने करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए जिससे दिल्ली ने अंतिम दिन मुकाबले से छह अंक हासिल किए। इस जीत से दिल्ली (16) मध्य प्रदेश (26), बड़ौदा (23) और जम्मू कश्मीर (18) के बाद चौथे स्थान पर चल रही है।
यह भी पढ़ें- 'एमएस धोनी से भी तेज है यह विकेटकीपर...' इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, कहा- वह जो करता है कोई नहीं कर सकता
रणजी ट्रॉफी 2024 राउंड 6 के 4 दिन का संक्षिप्त स्कोर
एलीट ग्रुप ए
- विदर्भ (552 और 28/0) ने महाराष्ट्र (208 और 371) को 10 विकेट से हराया
- सौराष्ट्र (328 और 234/6घोषित) ने राजस्थान (257 और 87) को 218 रनों से हराया
एलीट ग्रुप बी
- मुंबई (351 और 253/6) ने छत्तीसगढ़ (350) से बराबरी की
- केरल (363 और 265/6 घोषित) ने बंगाल (180 और 339) को 109 रनों से हराया
- आंध्र (261 और 429/9) ने उत्तर प्रदेश (198) के साथ ड्रॉ खेला
- असम (405 और 100/1) ने बिहार (207 और 292 फॉलोऑन) को 9 विकेट से हराया
एलीट ग्रुप सी
- चंडीगढ़ (356 और 359/3 घोषित) का मुकाबला त्रिपुरा (438 और 121/3) से ड्रॉ रहा
- कर्नाटक (366 और 139) का मुकाबला तमिलनाडु (151 और 338/8) से ड्रॉ रहा
- गुजरात (339 और 290/8 डी) ने पंजाब (219 और 111) को 299 रनों से हराया
- रेलवे (297 और 208) ने गोवा (200 और 242) को 63 रनों से हराया
एलीट ग्रुप डी
- उत्तराखंड (342 और 203/8 डी) ने ओडिशा (169 और 214) को 162 रनों से हराया
- मध्य प्रदेश (454) ने बड़ौदा (132 और 270 फॉलोऑन) को एक पारी और 52 रनों से हराया
- दिल्ली (264 और 381/6 डी) ने हिमाचल प्रदेश (319 और 250) को 76 रनों से हराया
आंध्र और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ पर समाप्त
आंध्र और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी का मुकाबला चौथे और अंतिम दिन सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आंध्र ने चौथे दिन दिन अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 429 रन बनाकर घोषित की और उसे 492 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में खेलने का अवसर नहीं मिला। क्योंकि आंध्र की पारी घोषित होते ही दिन का खेल समाप्त हो गया।
यह भी पढे़ं- Ranji Trophy 2024: चार गेंद पर लिए चार विकेट, रणजी ट्रॉफी में KKR के तेज गेंदबाज ने मचाया गदर