Move to Jagran APP

Ranji Trophy 2024 Round 7, Day 3: जडेजा-मुकेश ने गेंद से बरपाया कहर, यश ढुल ने जड़ा शतक; बंगाल की बिहार पर विशाल जीत

यश ढुल के सत्र के पहले शतक और जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक से दिल्ली ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन ओडिशा के विरुद्ध पहली पारी के आधार पर 11 रन की बढ़त प्राप्त की। दो विकेट पर 187 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली ने पहली पारी में ओडिशा के 440 रन के जवाब में 451 रन बनाकर बढ़त प्राप्त की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:08 PM (IST)
Hero Image
Ranji Trophy 2024 के राउंड 7 के तीसरे दिन का संक्षिप्त स्कोर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यश ढुल के सत्र के पहले शतक और जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक से दिल्ली ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन ओडिशा के विरुद्ध पहली पारी के आधार पर 11 रन की बढ़त प्राप्त की। दो विकेट पर 187 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली ने पहली पारी में ओडिशा के 440 रन के जवाब में 451 रन बनाकर बढ़त प्राप्त की।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ढुल ने 167 गेंद में 112 रन बनाए और सत्र का समापन शानदार ढंग से किया। यह बेमानी मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है। आइए जानते हैं 18 फरवरी को खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले का हाल।

रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड 7 के तीसरे दिन का संक्षिप्त स्कोर

एलीट ग्रुप ए

  • राजस्थान (210 और 120/6) को 128 रन चाहिए बनाम झारखंड (188 और 269)
  • विदर्भ (423 और 113/4) ने हरियाणा (333) को 203 रनों से आगे कर दिया
  • सर्विसेज (430/9) ने महाराष्ट्र (225) को 205 रनों से आगे कर दिया
  • सौराष्ट्र (529/6 डी) ने मणिपुर (142 और 144) को एक पारी और 243 रनों से हराया

एलीट ग्रुप बी

  • बंगाल (411/5 डी) ने बिहार (95 और 12) को एक पारी और 204 रनों से हराया
  • छत्तीसगढ़ (414 और 124/5) उत्तर प्रदेश (238) से 300 रनों से आगे
  • आंध्र (272 और 19/1) केरल (514/7 दिन) से 223 रनों से पीछे

एलीट ग्रुप सी

  • रेलवे (105 और 270/4) को त्रिपुरा (149 और 333) के विरुद्ध 108 रन चाहिए
  • पंजाब (274 और 180/4 एफ/ओ) तमिलनाडु (435) से 19 रन से आगे
  • चंडीगढ़ (267 और 61/0) कर्नाटक (563/5 दिन) से 235 रनों से पीछे
  • गुजरात (339/9 और 117/3) ने गोवा (309/9 और 143) को 7 विकेट से हराया

एलीट ग्रुप डी

  • दिल्ली (451) ने ओडिशा (440) से 11 रन की बढ़त बना ली
  • हिमाचल प्रदेश (463) ने पुडुचेरी (202 और 198 एफ/ओ) को एक पारी और 63 रनों से हराया
  • बड़ौदा (180 और 50/2) को 374 रन चाहिए बनाम उत्तराखंड (382 और 221/6 डी)
  • मध्य प्रदेश (200 और 409/8) जम्मू-कश्मीर (242) से 367 रनों से आगे

प्लेट ग्रुप फाइनल

  • मेघालय (304 और 0/1) हैदराबाद (350) से 46 रन पीछे
अगर बात करें बिहार बनाम बंगाल के मैच की तो बिहार के बल्लेबाजों पर पहली पारी में कहर बरपाने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार व सूरज सिंधु जायसवाल ने दूसरी पारी में भी उन्हें नहीं बख्शा। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बिहार की दूसरी पारी भी 112 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ बंगाल ने पारी व 204 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुकेश ने छह और सूरज ने चार विकेट चटकाए। पहली पारी में दोनों ने चार-चार विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: 'ऑटो, बस रिक्शा में चढ़ने के लिए...', Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ बना डाले 6 स्पेशल Records; बताया सफलता का राज