Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ranji Trophy: मुंबई की एकतरफा जीत, रियान पराग का रिकॉर्ड शतक गया बेकार, दिल्‍ली की शर्मनाक हार, यहां देखें सभी मैचों के नतीजे

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए जिसके जवाब में बिहार की टीम दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। रियान पराग की 155 रन की विस्फोटक पारी भी असम की हार को नहीं टाल सकी।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 में कई टीमों ने जीत के साथ आगाज किया है। फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को एख पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। वहीं, कप्तान रियान पराग की विस्फोटक पारी के बावजूद असम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। गुजरात की टीम तमिलनाडु पर भारी पड़ी और उन्होंने 111 रन से बाजी मारी।

बिहार पर भारी पड़ी मुंबई

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए, जिसके जवाब में बिहार की टीम दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी।

रियान पराग की पारी गई बेकार

रियान पराग की 155 रन की विस्फोटक पारी भी असम की हार को नहीं टाल सकी। छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए असम को 10 विकेट से हार का स्वाद चखाया।

यह भी पढ़ेंIND vs AFG: 44 रन बनाते ही Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, Dhoni-Kohli समेत पीछे छूटेंगे सभी भारतीय कप्तान; नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि

गुजरात ने तमिलनाडु को दी मात

गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 111 रन से हार का स्वाद चखाया। गुजरात ने पहली पारी में 236 रन बनाए, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 250 रन बनाए। दूसरी पारी में गुजरात ने 312 रन जड़े, जिसके जवाब में तमिलनाडु की पूरी टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

त्रिपुरा ने गोवा को चटाई धूल

त्रिपुरा ने गोवा को एकतरफा मैच में 237 रन से हराया। त्रिपुरा ने पहली पारी में 484 रन बनाए, जिसके जवाब में गोवा की टीम पहली पारी में 135 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी इनिंग में त्रिपुरा ने 5 विकेट खोकर 151 रन बनाने के बाद पारी घोषित की, जिसके जवाब में गोवा की पूरी टीम 263 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

बड़ौदा की दमदार जीत

बड़ौदा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को 147 रन से हराया। बड़ौदा ने पहली पारी में 351 और दूसरी इनिंग में 258 रन बनाए। ओडिशा की टीम पहली पारी में 178 रन बनाए, तो दूसरी इनिंग में पूरी टीम 284 रन बनाकर सिमटी।

दिल्ली की शर्मनाक हार

दिल्ली की टीम को पुडुचेरी के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पुडुचेरी ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा। दिल्ली की टीम पहली पारी में 148 और दूसरी में 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरी इनिंग में पुडुचेरी सिर्फ एक विकेट खोकर 51 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

महाराष्ट्र ने मारी बाजी

महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को एक पारी और 69 रन से हार का स्वाद चखाया। मनीपुर की टीम पहली पारी में 137 और दूसरी में सिर्फ 114 रन बना सकी।

विदर्भ-कर्नाटक की शानदार जीत

कर्नाटक की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 का धमाकेदार आगाज करते हुए पंजाब को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। विदर्भ सर्विसेज की टीम पर भारी पड़ी और उन्होंने 7 विकेट से मैदान मारा।

हैदराबाद-मेघालय की बड़ी जीत

हैदराबाद ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नगालैंड को एक पारी और 194 रन से हार का स्वाद चखाया। वहीं, मेघालय ने आंध्र प्रदेश को एक पारी और 172 रन से रौंदा।

सिक्किम ने चखा जीत का स्वाद

सिक्किम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिजोरम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। सिक्किम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 442 रन लगाए, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम 214 रन बनाकर ऑलआउट हुई। मिजोरम ने फोलोऑन खेलने के बाद 397 रन बनाए। सिक्किम ने 170 रन के लक्ष्य को महज 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।