Ranji Trophy: मुंबई की एकतरफा जीत, रियान पराग का रिकॉर्ड शतक गया बेकार, दिल्ली की शर्मनाक हार, यहां देखें सभी मैचों के नतीजे
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए जिसके जवाब में बिहार की टीम दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। रियान पराग की 155 रन की विस्फोटक पारी भी असम की हार को नहीं टाल सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को एख पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। वहीं, कप्तान रियान पराग की विस्फोटक पारी के बावजूद असम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। गुजरात की टीम तमिलनाडु पर भारी पड़ी और उन्होंने 111 रन से बाजी मारी।
बिहार पर भारी पड़ी मुंबई
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हार का स्वाद चखाया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए, जिसके जवाब में बिहार की टीम दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी।
रियान पराग की पारी गई बेकार
रियान पराग की 155 रन की विस्फोटक पारी भी असम की हार को नहीं टाल सकी। छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए असम को 10 विकेट से हार का स्वाद चखाया।यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 44 रन बनाते ही Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, Dhoni-Kohli समेत पीछे छूटेंगे सभी भारतीय कप्तान; नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि
गुजरात ने तमिलनाडु को दी मात
गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 111 रन से हार का स्वाद चखाया। गुजरात ने पहली पारी में 236 रन बनाए, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 250 रन बनाए। दूसरी पारी में गुजरात ने 312 रन जड़े, जिसके जवाब में तमिलनाडु की पूरी टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हुई।त्रिपुरा ने गोवा को चटाई धूल
त्रिपुरा ने गोवा को एकतरफा मैच में 237 रन से हराया। त्रिपुरा ने पहली पारी में 484 रन बनाए, जिसके जवाब में गोवा की टीम पहली पारी में 135 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी इनिंग में त्रिपुरा ने 5 विकेट खोकर 151 रन बनाने के बाद पारी घोषित की, जिसके जवाब में गोवा की पूरी टीम 263 रन बनाकर ऑलआउट हुई।