Ranji Trophy 2024: वॉशिंगटन सुंदर और प्रदोष पोल ने ठोका शतक, निकाला दिल्ली का दम
रणजी ट्रॉफी के इलीट डी ग्रुप में खेल के दूसरे दिन भी दिल्ली की हालत बद से बदतर रही। वॉशिंगटन सुंदर ने 152 और प्रदोष पोल ने 117 रन की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली टीम ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए है। तमिलनाडु टीम ने पहली पारी 6 विकेट खोकर 674 रनों पर पारी घोषित की।
सैनी को मिले 2 विकेट
लेकिन, इसका कोई लाभ नहीं हुआ। दिल्ली की ओर से आठ गेंदबाजों को आजमाया गया। जिसमें दो-दो विकेट हिमांशु चौहान और नवदीप सैनी को मिले। वहीं एक-एक विकेट जोंटी सिद्धू और हर्ष त्यागी को मिले। दिल्ली के कुल आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। लेकिन, विकेट केवल चार गेंदबाजों को ही मिला।Calm & Composed 👌
Pradosh Ranjan Paul played an excellent knock of 117(175) on Day 2 against Delhi.
Watch 📽️ his impressive innings 🔽#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/zkdJdtyTLA
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 19, 2024
सुंदर ने संभाला मोर्चा
Stumps on Day 2!
A day full of runs!
Tamil Nadu declared on 674/6, and in reply, Delhi are off to a steady start with the openers - Sanat Sangwan (23*) and Harsh Tyagi (15*) - adding an unbeaten stand of 43.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/NyF4apNoHU pic.twitter.com/bcIPHHgrnB
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 19, 2024