Move to Jagran APP

Ranji Trophy Quarter Final: मुशीर खान ने जड़ा पहला रणजी शतक, पहले दिन सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश की हालत खराब

Ranji Trophy Quarter Final 2023-24 रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुआत शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू हो गए। चार मैचों पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। मुंबई के लिए जहां सरफराज खान के भाई मुशीर ने अपना पहला रणजी शतक जड़ा तो वहीं विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने इस सत्र में दूसरा शतक जड़ा।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 23 Feb 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के मैच। फोटो- BCCI
एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार मुशीर खान ने पहला प्रथम श्रेणी शतक जमाकर मुंबई को संकट से निकाला और बडौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मेजबान ने पांच विकेट पर 248 रन बना लिए। भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर को चोटिल हरफनमौला शिवम दुबे के विकल्प के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

बड़ौदा के अनुभवी भार्गव भट ने 82 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ (33), भूपेन लालवानी (19) और अजिंक्य रहाणे के विकेट चटकाए। मुशीर ने तीसरे नंबर पर उतरकर पांचवें विकेट के लिए सूर्यांश शेडगे के साथ 43 रन की साझेदारी की। इसके बाद हार्दिक तमोरे के साथ छठे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। इससे पहले खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधी।

गत चैंपियन सौराष्ट्र पहली पारी में 183 रन पर सिमटी, साई किशोर चमके

तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार फार्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां पांच विकेट चटकाकर गत चैंपियन सौराष्ट्र को क्वार्टर फाइनल के पहले दिन पहली पारी में 183 रन पर समेटने में मदद की। 27 वर्षीय साई किशोर ने 43 विकेट झटक लिए हैं, जिससे वह इस सत्र में टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।

इसके जवाब में तमिलनाडु ने स्टंप्स तक एक विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और तुरंत ही उसे केविन जिवरजानी (शून्य) के संदीप वॉरियर का शिकार बनने के बाद करारा झटका लगा। प्रारंभिक बल्लेबाज हार्विक देसाई (83 रन) और शेल्डन जैक्सन (22 रन) ने 47 रन जोड़े ही थे कि साई किशोर ने जैक्सन को पवेलियन भेज दिया।

सौराष्ट्र के इस सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (02) इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और अजीत राम की गेंद पर आउट हुए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो गया। देसाई और अर्पित वसावडा (25 रन) मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रन की भागीदारी निभाई, लेकिन मेजबान टीम ने सुनिश्चित किया कि प्रतिद्वंद्वी टीम कोई लंबी साझेदारी नहीं निभा सके और अजीत राम ने वसावडा को पगबाधा आउट किया।

सौराष्ट्र के लिए फिर कोई भागीदारी नहीं बन सकी। साई किशोर ने धर्मेंद्र सिंह जडेजा (शून्य), चिराग जानी (शून्य), कप्तान जयदेव उनादकट (01) और युवराज सिंह डोडिया (शून्य) को आउट कर सौराष्ट्र को 183 रन पर समेट दिया। प्रेरक मांकड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। साई किशोर के अलावा अजीत राम ने तीन और संदीप वारियर ने दो विकेट हासिल किए।

शशिकांत और नीतिश की शानदार गेंदबाजी, मध्य प्रदेश की हालत खराब

तेज गेंदबाज केवी शशिकांत और नीतिश कुमार रेड्डी के मिलकर लिए गए 7 विकेट के दम पर आंध्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन स्टंप्स तक मेजबान मध्य प्रदेश का स्कोर 9 विकेट पर 233 रन कर दिया। मध्य प्रदेश के प्रारंभिक बल्लेबाज यश दुबे (64 रन) और हिमांशु मंत्री (49 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रन की भागीदारी निभाकर अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन शशिकांत (37 रन देकर चार विकेट) और नीतिश (50 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आंध्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट झटक लिए।

गिरिनाथ रेड्डी ने 40 रन देकर एक विकेट लिया। दुबे ने 133 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। मंत्री ने 97 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा। मंत्री अपने अर्धशतक से चूक गए और उनके आउट होने से स्कोर एक विकेट पर 123 रन था। कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन के आठवें विकेट के लिए 51 रन की भागीदारी निभाई।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज हर्ष गवली (17) शशिकांत का दूसरा शिकार हुए जबकि कप्तान शुभन शर्मा (06) को नीतिश ने आउट किया। इस सत्र में मेजबान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आउट होने वाले अगले खिलाड़ी रहे जिन्हें गिरिनाथ ने अपना शिकार बनाया। अनुभव अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके और आवेश खान सात रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें- Musheer Khan: सरफराज के नक्श-ए-कदम पर मुशीर, रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए जड़ा पहला शतक

तायडे का तीसरा प्रथम श्रेणी शतक

सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे के तीसरे प्रथम श्रेणी और इस रणजी सत्र के दूसरे शतक से विदर्भ ने शुक्रवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। इस सत्र में तायडे टीम के शानदार बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 10 पारियों में 51.44 के औसत से 463 रन जुटाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 138 रन का व्यक्तिगत स्कोर भी शामिल है।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 रन के स्कोर पर ध्रुव शोरे (12) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें वासुकी कौशिक ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन इससे विदर्भ को कोई फर्क नहीं पड़ा। तायडे (109 रन) और यश राठौड़ (93 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रन की भागीदारी से मेहमानों को बैकफुट पर भेज दिया। विद्वत कावेरप्पा ने यह भागीदारी तोड़ी जब राठौड़ अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक से महज सात रन से चूक गए। तायडे अपना शतक पूरा करने के बाद हार्दिक राज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 251 रन था।

यह भी पढे़ं- IND vs PAK T20: भारतीय ब्‍लाइंड टीम ने किया करिश्‍मा, पाकिस्‍तान को दूसरे टी20 में रौंदकर सीरीज की बराबर