Move to Jagran APP

Ranji Tropy: 22 साल के प्रदोश पाल रन मशीन कोहली को मानते हैं अपना आइडियल, दिल्ली के खिलाफ खेली 124 रन की पारी

प्रदोश पाल ने दिल्ली के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी और इसी टीम के खिलाफ उन्होंने प्रथम श्रेणी का पहला शतक भी लगाया। अपनी शतकीय पारी के बारे में दैनिक जागरण से बातचीत की।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 29 Dec 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
Pradosh Ranjan Paul, ranji tropy 2022-23 फोटो- AP
नई दिल्ली, संजय सावर्ण। दिल्ली के खिलाफ रणजी मुकाबले के तीसरे दिन अरुण जेटली स्टेडियम में तमिलनाडु के 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रदोश पाल ने बेहद आकर्षक पारी खेली। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। दिल्ली के खिलाफ प्रदोश ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 124 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। यह प्रदोश के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कि अब तक की बेस्ट पारी भी रही।

प्रदोश पाल ने दिल्ली के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी और इसी टीम के खिलाफ उन्होंने प्रथम श्रेणी का पहला शतक भी लगाया। अपनी शतकीय पारी के बारे में दैनिक जागरण से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए काफी खास पल है क्योंकि मैंने चार साल पहले डेब्यू किया था और मुझे बहुत ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब यह पारी मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। मैं आशा कर रहा था कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मेरा शतक जल्दी आता, लेकिन थोड़ा लेट हो गया। हालांकि मैं काफी खुश हूं और थोड़ा इमोशनल भी हूं।

विजय शंकर के साथ की अहम साझेदारी

प्रदोश पाल ने विजय शंकर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रन की अहम शतकीय साझेदारी की। जब उनके पूछा गया कि इस दौरान आप दोनों के बीच क्या कुछ बातें हो रही थी तो उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया था कि हमें स्कोर बोर्ड की तरफ नहीं देखना है और ओवर्स निकलने हैं। हमारा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी की तरफ था क्योंकि रन आ रहे थे।

कोहली को मानते हैं अपना आइडियल

प्रदोश से पूछा गया कि क्या नाइनटीज पर आने के बाद वो नर्वस हो रहे थे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला शतक था तो नाइनटीज पर आने के बाद थोड़ा दवाब था और मैं नवर्स भी था, लेकिन आखिरकार मैंने शतक पूरा कर लिया। प्रदोश ने बताया कि विराट कोहली उनके आइडियल हैं और उनके हेयर स्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा (हंसते हुए) कि यह मेरा अपना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के हर्षित राणा और विकास मिश्रा को खेलना उनके लिए थोड़ा मुश्किल रहा।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा इस बल्लेबाज ने बनाए रन, सिकंदर रजा ने किया है सबको हैरान