Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPL 2024: स्मृति मंधाना-पैरी ने मचाया बल्ले से कोहराम, एलिसा हीली की धांसू पारी भी नहीं आई UPW के काम; RCB ने चखा तीसरी जीत का स्वाद

199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही। किरण नवगिरे के साथ मिलकर कप्तान एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। किरण 18 रन बनाकर आउट हुईं। चमीरा अटापट्टू भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। हालांकि कप्तान हीली एक छोर संभालकर खड़ी रहीं और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 04 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
WPL 2024: आरसीबी ने यूपी को 23 रन से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना की 80 और एलिसा पैरी की नाबाद 58 रन की पारी के बूते 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 198 रन लगाए। इसके जवाब में कप्तान एलिसा हीली की दमदार पारी के बावजूद यूपी की टीम 8 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी।

बेकार गई हीली की कप्तानी पारी

199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही। किरण नवगिरे के साथ मिलकर कप्तान एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। किरण 18 रन बनाकर आउट हुईं। चमीरा अटापट्टू भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 8 रन बनाकर चलती बनीं। ग्रैस हैरिस और श्वेता सहरावत ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया।

यह भी पढ़ेंIPL 2024 में नए रोल में दिखेंगे MS Dhoni? होने वाला है बड़ा एलान! माही के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

हालांकि, कप्तान हीली एक छोर संभालकर खड़ी रहीं और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। हीली 38 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 22 गेंदों पर 33 और पूनम खेमनार ने 24 गेंदों पर 31 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, पर अंत में बाजी आरसीबी के हाथ लगी। गेंदबाजी में बैंगलोर की ओर से जॉर्जिया वेयरहम और सोफी मोलिनक्स ने दो-दो विकेट झटके।

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2024

मंधाना-पैरी ने मचाया बल्ले से धमाल

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत जानदार रही। मेघना और स्मृति मंधाना ने तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रन जोड़े। मेघना 28 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, मंधाना के बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश जारी रही और उनको दूसरे छोर से एलिसा पैरी का बढ़िया साथ मिला।

मंधाना-पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। पैरी ने 37 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 58 रन कूटे। वहीं, आरसीबी की कप्तान ने 50 गेंदों पर 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 80 रन ठोके। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए, जिसके बूते बैंगलोर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 198 रन लगाने में सफल रही।