WPL Final: RCB ने खत्म किया 16 साल का सूखा, DC को 8 विकेट से हराकर WPL 2024 का खिताब जीता
WPL 2024 Final DC vs RCB W महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में रविवार को नया चैंपियन मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बना बनाए थे जिसे आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिल्ली का दूसरी बार भी चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2024 WPL के दूसरे सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फ्रेचाइजी ने 16 साल के लंबे ट्रॉफी सूखे को खत्म कर दिया। रविवार, 17 मार्च को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने डीसी को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने धांसू शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे, लेकिन फिर उसके अगले 49 रन के अंतर में सभी 10 विकेट गिर गए।
दिल्ली की थी तूफानी शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा (44) और कप्तान मेग लेनिंग (23) ने 64 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर सोफी मोलिनेक्स के एक ओवर ने पूरी बाजी पलट दी। सोफी ने तीन बल्लेबाज ( शेफाली, जेमिमा और एलिस कैप्सी) को पवेलियन भेजा।The Reactions 👏
The Emotions ☺️
The Celebrations 🙌
They say what this triumph means for the Royal Challengers Bangalore 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @RCBTweets pic.twitter.com/imJPUlpIPD
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
श्रेयंका और मोलिनेक्स की घातक गेंदबाजी
फाइनल मैच में श्रेयांका पाटिल और सोफी मोलिनेक्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिया। आरसीबी को जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य मिला।
यह भी पढे़ं- WPL 2024 Final: जानें कौन हैं sophie Molineux, चार गेंद पर तीन विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मचाई खलबली
ऋचा ने चौका लगाकर खत्म किया मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। मंधाना और सोफी डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी। सोफी ने 32 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन का योगदान दिया। इसके बाद एलिस पेरी नाबाद 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋचा के बल्ले से विनिंग चौका निकला। मीन्नू और शिखा को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढे़ं- WPL 2024 Final: 64/0 से 113 रन पर ऑलआउट, इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरीThings we love to see 😍
Our bowlers lead the chart for the most wickets in this #WPL at the end of the first innings in the Final. 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #WPLFinal #DCvRCB pic.twitter.com/sQNGtV7ysR
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2024