SA vs AUS Highlights: 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल, फिर 'चोकर्स' साबित हुई दक्षिण अफ्रीका
South Africa vs Australia world cup Semi Final live score: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में मैच खेला जाएगा।
South Africa vs Australia world cup Semi Final live score: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने 62 रन की पारी खेली।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर की शतकीय पारी के दम पर 49.4 ओवर में 212 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया।
SA vs AUS Playing 11
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया।
SA vs AUS Live Score: जोश इंग्लिस लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेट बल्लेबाज को खो दिया है। जोश इंग्लिश को कोएट्जे ने आउट कर कंगारू खेमे में खौफ पैदा कर दिया है। मैच का रोमांच बढ़ गया।
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 193/7
SA vs AUS Live Score: 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 182/6
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 31 रन चाहिए। 84 गेंद बची हुई हैं। साउथ अफ्रीका को चमत्कार की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोश इंग्लिश अभी भी क्रीज पर हैं। वह 25 रन बना चुके हैं। मिचेल स्टार्क 2 रन बना चुके हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा छठवां विकेट
साउथ अफ्रीका को छठवीं सफलता मिली है। कोएट्जी ने सेट बल्लेबाजा स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। स्मिथ 30 रन बनाकर आउट हुए।
33.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 174/6
SA vs AUS Live Score: साउथ अफ्रीका को चमत्कार की उम्मीद
फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को किसी चमत्कार की उम्मीद है। स्मिथ और जोश इंग्लिस टिक कर खेल रहे हैं। स्मिथ 21 रन बनाकर खेल रहे। जोश इंग्लिश ने 12 रन बनाए हैं।
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 156/5
SA vs AUS Live Score: मैक्सवेल एक रन बनाकर लौटे पवेलियन
मैक्सवेल एक रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। शम्सी ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। जोश इंग्लिश बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 140/5, स्मिथ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। मार्नस लाबुशेन 18 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 133/4
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। अभी तक उसने तीन विकेट ही खोए हैं। अफ्रीका की तरफ से कई सारे कैच छोड़े गए।
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 130/3
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
ट्रैविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। हेड ने 62 रन की पारी खेली। केशव महाराज को सफलता मिली। मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 109/3
SA vs AUS Live Score: ट्रैविस हेड का अर्धशतक पूरा
ट्रैविस हेड ने 40 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गेराल्ड कोएट्जी के ओवर में हेड ने तीन लगातार चौके जड़े। मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी पकड़ है। साउथ अफ्रीका को चमत्कार का इंतजार है।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 92/2, हेड 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया दूसरा विकेट
मिचेल मार्श शून्य पर आउट हुए। रबाडा की गेंद पर रासी वैन डूर डुसेन ने गजब का कैच पकड़ा। स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए हैं। हेड एक छोर पर टिके हुए हैं।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 74/2
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। ऐडन मार्करम ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। मिचेल मार्श बल्लेबाजी के लिए आए हैं। सातवां ओवर मेडन रहा।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 60/1
SA vs AUS Live Score: वॉर्नर और हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 60 रन बना लिए हैं। हेड और वॉर्नर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वॉर्नर 29 और हेड 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरूआत हो चुकी है। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। तीन ओवर का खेल हो चुका है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 17/0, वॉर्नर- 5 रन और ट्रैविस हेड- 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
South Africa vs Australia Live Score: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रन का टारगेट
डेविड मिलर की 101 रन की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 212 रन का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 213 रन का टारगेट दिया। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट और जोश-ट्रेविस ने 2-2 विकेट झटके।
SA vs AUS Live Score: शतक जमाने के बाद डेविड मिलर हुए आउट
डेविड मिलर शतक जड़ने के बाद आउट हो गए हैं। पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिलर पैट कमिंस का शिकार बने, जिन्हें ट्रेविस हेड ने कैच आउट किया। इस दौरान डेविड मिलर 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
48 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 203/9 रहा।
SA vs AUS Match Live Score: साउथ अफ्रीका ने गंवाया 8वां विकेट
केशव महाराज के रूप में साउथ अफ्रीका की टीम को आठवां झटका लगा। पारी के 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह खराब शॉट खेलने के चलते स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। मिचेल स्टार्क को तीसरी सफलता मिली। केशव इस दौरान 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
SA vs AUS Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा सातवां विकेट
गेराल्ड कोएत्जे के रूप में साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कोएत्जे को विकेट के पीछे से कैच करवाया और वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
SA vs AUS Live Score: डेविड मिलर का अर्धशतक पूरा
साउथ अफ्रीका के लगातार दो विकेट गंवाने के बाद डेविड मिलर ने क्रीज पर डटे हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 32 ओवर के बा साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन हो चुका हैं।
SA vs AUS Live Score: साउथ अफ्रीका की लड़खड़ाई पारी
पारी के 31वें ओवर में ट्रेविस हेड ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। हेनरिच के बाद मार्को यानसेन भी पवेलियन लौटे।
SA vs AUS Live Score: हेनरिच-मिलर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन हो चुका हैं।
SA vs AUS Live Score: 21 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 68/4
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने बारिश के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर अभी तक डटे हुए हैं। दोनों खिलाड़ी कंगारू टीम के गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।
21 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन हैं।
SA vs AUS Live Score: 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55/4
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बहुत धीमी रही। 17 ओवर के बाद टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार किया। इस वक्त क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी मौजूद हैं।
SA vs AUS Live Score: बारिश के बाद मैच हुआ जारी
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश के बाद मैच जारी हो गया है। ईडन गार्डन्स का मौसम साफ हो गया है। इस वक्त क्रीज पर डेविड मिलर और हेनरिक मौजूद हैं।
South Africa vs Australia Live Score: 3:55 PM पर जारी होगा मैच
ईडन गार्डन्स में बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं और मैच 3 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा।
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।
SA vs AUS: सेमीफाइनल मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर आज मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जाता है तो फिर यह मैच कल यानी 17 नवंबर से वहीं से जारी किया जाएगा जहां से मैच छूटा था।
वहीं अगर रिजर्व डे में बारिश की वजह से मैच धुलता है तो फिर इससे ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि, अंक तालिका पर टॉप की टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम फाइनल के लिए प्रवेश कर लेगी।
SA vs AUS Live Score: बारिश की वजह से रुका मैच
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच में बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश की वजह से मैच को रोका गया है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा चुके हैं। 14 ओवर तक के खेल में साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन पर पहुंच गया हैं।
South Africa vs Australia Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा चौथा विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम पारी के 12 ओवर के बाद ताश के पत्तों की बिखरी हुई नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका को 24 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। जोश हेजलवुड ने स्मिथ के हाथों वान डर र डुसैन को चलता किया। इस दौरान वह 31 गेंदों पर महज 6 रन ही बना सके।
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 28/4 है।
SA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका की मुसीबतें बढ़ी
दक्षिण अफ्रीका की हालत नाजुक है। 11वें ओवर में प्रोटियाज को तीसरा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क की गेंद एडेन मार्करम के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली और प्वाइंट्स पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपका। एडेन मार्करम ने 20 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन क्रीज पर आए। दक्षिण अफ्रीका अपने चोकर्स टैग पर अमल करती हुई दिख रही है।
11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22/3। रासी वान डर डुसैन 5* और हेनरिच क्लासेन 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
SA vs AUS Live Score: हेजलवुड ने किया कॉक का शिकार
जोश हेजलवुड ने पारी के छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। हेजलवुड ने चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कप्तान कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। कॉक ने हेजलवुड की गेंद पर हवाई शॉट खेला। गेंद बहुत ऊंची गई। पैट कमिंस ने मिड ऑन से पीछे की तरफ दौड़ लगाई और शानदार कैच लपका। क्विंटन डी कॉक 14 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। एडेन मार्करम क्रीज पर आए। यह विकेट मेडन ओवर रहा।
6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8/2। रासी वान डर डुसैन 3* और एडेन मार्करम 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस समय अपना दबदबा बनाए हुए हैं। क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसैन बस क्रीज पर जमे रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की जोड़ी कमाल की लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रही है। प्रोटियाज बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका ही नहीं मिल रहा है।
5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8/1। क्विंटन डी कॉक 3* और रासी वान डर डुसैन 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: टेंबा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल का घमासान शुरू हो गया है। मिचेल स्टार्क ने पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट करा दिया। बावुमा खाता नहीं खोल पाए। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।
1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1/1। क्विंटन डी कॉक 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
SA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
SA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
SA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
SA vs AUS Live Score: दोनों टीमों ने किए बदलाव
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबट की जगह ग्लेन मैक्सवेल व मिचेल स्टार्क को जगह दी गई है।
SA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
SA vs AUS Live Score: दोनों टीमें हैं फॉर्म में
साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज पर दमदार प्रदर्शन किया है। अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक, रासी वैन डूर डुसेन, एडन मार्करम, मार्को यान्सन और हेनरी क्लासेन गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय हासिल कर ली है। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली स्टेज पर दोहरा शतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया अपना छठा टाइट जीतने की राह पर है।
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच अवसरों पर जीता है। एकमात्र 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से हारा था। दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा है।