South Africa के सामने ODI की नंबर-1 टीम ने टेके घुटने, Heinrich Klassen के बाद लुंगी एनगिडी ने लूटी महफिल
हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के आगे वनडे रैंकिंग की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके और चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 164 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 2-2 की बराबरी कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 16 Sep 2023 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के आगे वनडे रैंकिंग की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके और चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 164 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 2-2 की बराबरी कर ली है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 252 रन पर ढेर हो गई। अब सीरीज का आखिरी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
SA vs AUS: Heinrich Klassen ने जड़ा तूफानी शतक
दरअसल, चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) ने 83 गेंद का सामना करते हुए 174 रन की आतिशी पारी खेली।
उन्होंने इस पारी में 13 चौका और 13 छक्के लगाए। इसके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। डुसेन ने बल्ले से 62 रन बनाए और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 416 रन का स्कोर खड़ा किया। ये वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर रहा।
यह भी पढ़ें: SA vs AUS: Heinrich Klassen ने बल्ले से मचाई तबाही, AUS गेंदबाजों की कर दी कुटाई और खास क्लब में मारी एंट्री