Move to Jagran APP

SA vs BAN: डिकॉक-क्लासन ने बल्ले से मचाया हल्ला, गेंद से चमके गेराल्ड कोएत्जे, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की एक और धमाकेदार जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने एक और धमाकेदार जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हार का स्वाद चखाया है। विश्व कप में यह साउथ अफ्रीका की चौथी जीत है। बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर 383 रन के विशाल लक्ष्य के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 233 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 24 Oct 2023 10:36 PM (IST)
Hero Image
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीSA vs BAN Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने एक और धमाकेदार जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हार का स्वाद चखाया है। विश्व कप में यह साउथ अफ्रीका की चौथी जीत है। बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर 383 रन के विशाल लक्ष्य के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 233 रन बनाकर ऑलआउट हुई। महमूदुल्लाह ने शतक जमाया, लेकिन दूसरे छोर से उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर

383 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मार्को जेनसन ने दो गेंदों के अंदर तन्जीम हसन और शांतो को पवेलियन की राह दिखाई। तन्जीम 12 रन बनाकर आउट हुए, तो शांतो खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान शाकिब अल हसन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी महज 8 रन ही बना सके।

काम ना आई महमूदुल्लाह की शतकीय पारी

हालांकि, महमूदुल्लाह ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और आठवें विकेट के लिए पहले हसन महमूद के साथ मिलकर 37 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद 9वें विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान संग अर्धशतकीय पार्टरनशिप जमाई। महमूदुल्लाह ने शतक जमाया और 111 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रन बनाकर सिमट गई। गेराल्ड कोएत्जे ने गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन और रबाडा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की यह पांच मैचों में चौथी हार है।

यह भी पढ़ेंSri Lanka को लगा तगड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज, अनुभवी खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

डिकॉक ने खेली यादगार पारी

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रीजा हेंड्रिक्स महज 12 रन बनाने के बाद शोरिफुल इस्लाम का शिकार बने। वहीं, वेन डर डुसेन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। हालांकि, दूसरे छोर से क्विंटन डिकॉक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए एडम मार्करम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। मार्करम 60 रन बनाकर आउट हुए।

क्लासन ने भी जमाया रंग

इसके बाद क्रीज पर उतरे हेनरिक क्लासन ने डिकॉक का भरपूर साथ निभाया और दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई। डिकॉक 140 गेंदों में 174 रन की यादगार पारी खेलने के बाद आउट हुए। वर्ल्ड कप 2023 में डिकॉक के बल्ले से निकली यह तीसरी सेंचुरी भी रही।

क्लासन ने 49 गेंदों पर 90 रन कूटे। आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया और 15 गेंदों पर नाबाद 34 रन जड़े, जिसके बूते साउथ अफ्रीका की टीम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 382 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।