SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का हल्ला बोल, पहले दिन गिरे 23 विकेट; मुश्किल स्थिति में साउथ अफ्रीका
IND vs SA 2nd Test Day-1 Updates दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। वहीं मुकेश और बुमराह को दो-दो विकेट मिले। भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA, 2nd Test Day-1 Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। सारे विकेट दोनों देशों के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश और बुमराह को दो-दो विकेट मिले। भारत की तरफ से किसी भी स्पिनर ने एक भी ओवर नहीं किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में विकेटकीपर विरेन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए।
सात भारतीय बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता
वहीं, भारतीय टीम की पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई। विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन का योगदान दिया। एक समय भारत 153/4 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन 11 गेंद में पूरी भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। सात बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लुंगी एनगिडी ने एक ओवर में तीन विकेट निकाले। साउथ अफ्रीका की तरफ से बर्गर, एनगिडी और रबाडा को तीन-तीन विकेट मिले।23 wickets fall in a day of unstoppable action at Newlands 😮#WTC25 | 📝 #SAvIND: https://t.co/LOJ3rIILBk pic.twitter.com/VRo2Qbu0Ej
— ICC (@ICC) January 3, 2024
यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: दो साल के बाद टॉप-10 में लौटे विराट कोहली, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान