IND vs SA Highlights: बारिश बनी विलेन, रद हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच
South Africa vs India 1st T20I Live Score Updates: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रविवार को किंग्समीड, डरबन में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होना था।
South Africa vs India 1st T20I Live Score Updates: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रविवार को किंग्समीड, डरबन में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाना था।मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका और अंपायर्स ने मैच रद कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम पूरे उत्साह में है। वहीं, टखने में मोच के कारण लुंगी एनगिडी के बाहर होने से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका बिना क्विंटन डीकॉक और रासी वैन डूर डुसेन टी20 सीरीज खेलेगी।
IND vs SA Live score: रद हुआ मैच
बारिश के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रद हो गया। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी। लगातार होती बारिश के चलते अंपायर्स ने पहला मुकाबला रद कर दिया।
IND vs SA Live score: बारिश लगातार जारी
खैर, किंग्समीड से रिपोर्ट करने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। बारिश लगातार जारी है, दर्शक रेन कोट के साथ मैच शुरू होने का अभी भी इंतजार कर रहे हैं।
IND vs SA Live score: बारिश हुई धीमी
अभी भी बारिश जारी है। हालांकि, यह थोड़ी धीमी जरूर हुई है। दर्शक अभी भी छाता और रेनकोट का प्रयोग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी अभी भी ड्रेसिंग रूम में ही हैं।
IND vs SA Live score: डरबन में लगातार हो रही बारिश
दुर्भाग्य से, डरबन में अभी भी बारिश हो रही है। हालात निराशाजनक दिख रहे हैं, लेकिन दर्शक अभी भी मैच होने की उम्मीद कर रहे हैं।
IND vs SA Live score: ये आंकड़ा भी है दिलचस्प
तीन फॉर्मेट के 8 मैचों के लिए भारत से 31 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका जाएंगे। इनमें 16 की उम्र 21 से 29 साल के बीच है। व्हाइट बॉल स्क्वॉड में 26 प्लेयर्स चुने गए, जिनमें 21 पहली बार वहां वनडे या टी-20 खेलेंगे। टी-20 में तो 17 प्लेयर्स स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन एक को भी साउथ अफ्रीका में टी-20 खेलने का अनुभव नहीं है।
IND vs SA Live score: मैच होगी और देरी
बारिश जारी है और मैच में अधिक देर से शुरू हो सकता है। बस लगभग 10 मिनट बाद, जब ओवर में कटौती शूरू हो जाएगी। दर्शक अभी भी मैदान पर बने हुए हैं।
IND vs SA T20 Live Score: ये कमाल होगा पहली बार
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टी20I टीम के सभी खिलाड़ी पहली बार साउथ अफ्रीका में खेलेंगे। रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है।
IND vs SA T20 Live Score: पिच पर अभी भी कवर्स मौजूद
बारिश के चलते डरबन की पिच पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं। बारिश के चलते मैच का रोमांच किरकिरा हो रहा है। हालांकि, दर्शकों को अभी भी उम्मीद है कि पूरा मैच देखने को मिल जाए।
IND vs SA T20: नहीं रूकी बारिश तो ओवर में होगी कटौती
अगर अगले एक घंटे यानी की 4.40 बजे (लोकल टाइम) तक मैच नहीं शुरू होता है तो मैच में ओवर कट होने शुरू हो जाएंगे।
IND vs SA T20: बारिश के चलते टॉस में देरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में बारिश आ गई है। इसके चलते टॉस में देरी होगी। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी।
IND vs SA T20 Live Score: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
IND vs SA T20 Live Score: मैच पर बारिश का साया
AccuWeather के अनुसार डरबन में दोपहर की शुरुआत में बारिश हो सकती है। हालांकि, मैच दक्षिण अफ्रीका के समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) शुरू होने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के समयानुसार शाम 4 बजे, बारिश की संभावना 20% है, और रात 10 बजे तक यही स्थिति रहेगी, जब बारिश की संभावना 58% तक होगी।