SA vs NED: नीदरलैंड्स ने किया World Cup 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को एकतरफा मैच में चटाई धूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नीदरलैंड्स की टीम ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप में यह दूसरा उलटफेर है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:19 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs NED ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नीदरलैंड्स की टीम ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप में यह दूसरा उलटफेर है, इससे पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी थी।
औंधे मुंह गिरा साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर
बारिश से प्रभावित मुकाबले में 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एकरमैन ने क्विंटन डिकॉक को 20 रन के स्कोर पर चलता किया, तो टेंबा बावुमा को 16 रन के स्कोर पर वैन डी मरवे ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद रेसी वेन डर डुसेन भी महज चार रन बनाकर चलते बने। वहीं, एडम मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ पारी को संवारने की कोशिश की, लेकिन वैन बीक ने क्लासेन को 28 के स्कोर पर चलता कर दिया।
One of the greatest @cricketworldcup upsets of all time in Dharamsala as Netherlands overcome South Africa 🎇#SAvNED 📝: https://t.co/mqR5mKX179 pic.twitter.com/8Qs5HUSe9o
— ICC (@ICC) October 17, 2023
डेविड मिलर ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें कायम थीं, लेकिन वैन बीक ने पारी के 31वें ओवर में मिलर को क्लीन बोल्ड करते हुए नीदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी। देखते ही देखते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर ढेर हो गई। नीदरलैंड्स की ओर से गेंदबाजी में लोगन वैन बीक ने तीन विकेट झटके।
यह भी पढ़ें- World Cup Most Upsetting Matches: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी साल 2007 में बना था शिकार
स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पांच विकेट महज 82 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मोर्चा संभाला और 69 गेंदों पर 78 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, वेन डर मरवे ने 19 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया, जिसके चलते नीदरलैंड्स की टीम 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।