IND vs SA: संजू सैमसन और स्पिनर्स के कमाल से डरबन में बजा भारत का डंका, दक्षिण अफ्रीका के हौसले हुए पस्त
भारतीय टीम ने संजू सैमसन के रिकॉर्ड शतक और स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन से हरा दिया। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन बांग्लादेश के विरुद्ध शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी-20 मुकाबले में उसी बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
संजू ने केवल 50 गेंदों में 107 रनों की तूफानी पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। संजू ने मैदान के चारों की ओर दर्शनीय शाट लगाए और स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाते हुए संजू-संजू का शोर मचाते रहे।
भारत का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद में जहां संजू ने केवल 40 गेंदों में शतक लगाया था तो डरबन में उन्होंने 47 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। उनकी इस अद्भुत पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया, जो दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद पहली भिड़ंत में चैंपियन बना भारत, डरबन में दफन हुई दक्षिण अफ्रीका
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। संजू को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
स्पिनरों के छुड़ाए छक्के
संजू ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों को विशेष तौर पर निशाने पर रखा। एडेन मार्करम की गेंद पर चौके से खाता खोलने वाले संजू ने तीसरा ओवर डालने आए केशव महाराज का स्वागत ओवर एक्सट्रा कवर पर खूबसूरत इनसाइड शाट लगाकर चौके से किया। अगली ही गेंद पर बाहर निकल शानदार लोफेटेड शॉट पर छक्का जड़ा।
सातवें ओवर में पीटर की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर केरल के इस बल्लेबाज ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के विरुद्ध 58 रन जोड़ और 10 में से छह छक्के उनके विरुद्ध जड़े। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।