SL vs HKG Highlights: आखिरी लम्हों में श्रीलंका ने मारी बाजी, हांगकांग को चार विकेट से दी मात
SL vs HKG: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मैच में जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं हांगकांग का सफर इस हार के साथ खत्म हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका को जीत के लिए 150 रन बनाने थे। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन हांगकांग ने बीच के ओवरों में आठ गेंदों पर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को परेशान किया। हालांकि, अंत में वानिंदु हसारंगा ने तेज तर्रार नाबाद 20 रन बनाए वो भी नौ गेंदों पर और टीम को जीत दिलाई।
उसके लिए पाथुम निसांका ने 68 रनों की पारी खेली जिसमें 44 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्के मारे।
हांगकांग काफी कमजोर टीम मानी जाती है, लेकिन इस मैच में हांगकांग के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। उसके लिए निजाकत खान ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के मारे। उनके अलावा अंशुमन रथ ने भी शानदार पारी खेली लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे।
गेंदबाजी में भी हांगकांग ने शानदार काम किया और श्रीलंका को परेशान किया। हालांकि, वह टूर्नामेंट से विजयी विदाई नहीं ले सकी।
SL vs HKG ive Score: हांगकांग का सफर खत्म
इस हार के साथ हांगकांग का सफर खत्म हो गया है। ये टीम इस एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पहले अफगानिस्तान ने उसे मात दी और फिर बांग्लादेश ने उसे हराया। आखिरी मैच में श्रीलंका से वह काफी लड़ाई लड़ने के बाद हार गई।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका ने जीता मैच
आखिरी समय में हसारंगा की तूफानी बैटिंग से श्रीलंका ने उलटफेर की आहट को टाल दिया और हांगकांग को चार विकेट से हरा दिया। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका ने टारगेट हासिल कर लिया।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
18वें ओवर की पहली गेंद पर मुर्तजा ने कामिंडु मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दे दिया है और उसे दबाव में भी ला दिया।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंकाई कप्तान भी लौटे पवेलियन
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका भी आउट हो गए हैं। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर एहसान खान ने उन्हें आयुष शुक्ला के हाथों कैच कराया। पिछली आठ गेंदों पर श्रीलंका ने तीन विकेट खोए हैं।
SL vs HKG Live Score: निसांका के बाद परेरा भी आउट
श्रीलंका को एक और झटका लगा है। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुर्तजा ने कुशल परेरा को एलबीडब्ल्यू कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
कुशल परेरा- 20 रन, 16 गेंद 1x4 1x6
SL vs HKG Live Score: निसांका हुए आउट
16वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका को बड़ा झटका लग गया है। निसांका रन आउट हो गए हैं। परेरा के साथ हुई गलतफहमी के कारण उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा।
निसांका- 68 रन 44 गेंद 6x4 2x6
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका का शतक पूरा
श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। निसांका ने पैर जमा लिए हैं और वह लगातार तेजी से रन बना रहे हैं। हांगकांग को इस समय विकेट की जरूरत है।
SL vs HKG Live Score: पथुम निसांका की फिफ्टी
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई थी।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका
10वें ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। ऐजाज खान ने कामिल मिशारा को अपने जाल में फंसा लिया। कामिल ने 18 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए। लंका टीम को जीत के लिए अभी 63 गेंदों पर 88 रन बनाने हैं।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका का अर्धशतक पूरा
श्रीलंका का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है। आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर निसांका ने एक रन लेकर टीम का अर्धशतक पूरा किया।
SL vs HKG Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है और श्रीलंकाई टीम पर इन छह ओवरों में दबाव दिखा है। इन छह ओवरों में श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका का पहला विकेट गिर चुका है। कुसल मेंडिस को आयुष्मान शुक्ला ने आउट कर दिया। मेंडिस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और आयुष्मान रथ ने उनका कैच लपका।
SL vs HKG Live Score: बच गए मेंडिस
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल मेंडिस आउट होते-होते बच गए। आयुश शुक्ला की गेंद उनके पैड पर लगी और हांगकांग ने अपील की। काफी सोचने के बाद मेंडिस ने रिव्यू लिया जिसमें पाया गया कि गेंद लेग स्टम्प मिस कर रही है।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका की पारी शुरू
श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है। टीम को 150 रनों का लक्ष्य मिला है। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। हांगकांग की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं कप्तान यासिम मुर्तजा
SL vs HKG Live Score: हांगकांग की पारी खत्म
हांगकांग की पारी खत्म हो गई है। टीम ने निजाकत खान के अर्धशतक और अंशुमन रथ की 48 रनों की पारी के दम पर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद चार विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। निजाकत खान ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली।.
SL vs HKG Live Score: निजाकत खान का अर्धशतक
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर निजाकत खान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह एशिया कप में अर्धशतक जमाने वाले अपने देश के दूसरे ही खिलाड़ी हैं।
SL vs HKG Live Score: कप्तान लौटे पवेलियन
हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा भी आउट हो गए हैं। उनका विकेट शनाका ने लिया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह थर्डमैन पर चमीरा के हाथों लपके गए।
SL vs HKG Live Score: अर्धशतक से चूके अंशुमन
हांगकांग के बल्लेबाज अंशुमन अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और आउट हो गए। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अंशुमन को चमीरा ने अपना शिकार बनाया।
अंशुमन -48 रन, 46 गेंद 4x4
SL vs HKG Live Score: हांगकांग ने पूरा किया शतक
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अंशुमन ने एक रन लेकर हांगकांग के 100 रन पूरे कर दिए हैं। हांगकांग के बल्लेबाजों ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है।
SL vs HKG Live Score: बाबर हुए आउट
बाबर हयात के रूप में हांगकांग ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर हसारंगा ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों स्टम्प कराया। बाबर ने सिर्फ चार रन ही बनाए।
SL vs HKG Live Score: 6 ओवर का खेल समाप्त
पावरप्ले समाप्त हो गया है। 6 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन है। अंशुमान रथ 15 गेंदों पर 13 रन बना चुके हैं। वहीं बाबर हयात का अब तक खाता नहीं खुला है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग को लगा पहला झटका
अच्छी शुरुआत क बाद हांगकांग का पहला विकेट गिर गया है। 5वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जीशान अली पवेलियन लौटे। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हुए। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।
SL vs HKG Live Score: 4 ओवर का खेल समाप्त
सलामी जोड़ी ने हांगकांग को सधी हुई शुरुआत दिलाई। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 38 रन है। श्रीलंका को अब विकेट की दरकार है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग की सधी शुरुआत
हांगकांग ने श्रीलंका के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है और दो ओवरों में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को विकेट की तलाश है।
SL vs HKG Live Score: हांगकांग की पारी शुरू
मैच शुरू हो गया है। जीशन अली और अंशुमन रथ हांगकांग की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए हैं। तुषारा श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं।
SL vs HKG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हांगकांग प्लेइंग-11 : यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, एजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान
श्रीलंका प्लेइंग-11: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाण, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका ने जीता टॉस
श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने हांगकांग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव किए हैं।
SL vs HKG Live Score: श्रीलंका की नजरें सुपर-4 पर
श्रीलंका और हांगकांग के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। श्रीलंका की नजरें सुपर-4 में जगह बनाने पर होंगी। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी।