SL vs NZ: बारिश में धुला तीसरा वनडे मैच, श्रीलंका ने फिर भी सीरीज फतेह की
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच हुआ। आखिरी वनडे रद्द होने के बाद भी मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज अपने नाम की। इससे पहले श्रीलंका ने पहला वनडे 45 रन से और दूसरा 3 विकेट से जीता था। इन दोनों मैच में भी बारिश बाधा बनी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच मंगलवार को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
हालांकि, इसके बाद भी मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका ने पहला वनडे 45 रन से और दूसरा 3 विकेट से जीता था। यह दोनों मुकाबले भी बारिश के कारण प्रभावित रहे थे।
बारिश ने डाली खलल
आखिरी वनडे की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कीवी टीम ने 21 ओवर में 1 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा। बारिश भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू हुई। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और अंत में मैच रद्द कर दिया गया।🌧️ Match Abandoned, Series Won! 🏆
Unfortunately, the 3rd ODI against New Zealand has been officially called off due to persistent rain.#SLvNZ pic.twitter.com/un8AkEwRij
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 19, 2024
तीसरे वनडे का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को चौथे आवेर में पहला झटका लगा। ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शिराज ने टिम रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा। टिम रॉबिन्सन ने 2 चौकों की मदद से 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 68 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 51 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली।
श्रीलंका ने 45 रन से जीता था पहला वनडे
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशल स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान श्रीलंका ने यह मैच DLS मैथड से 45 रन से अपने नाम किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 324 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 27 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना की थी।ये भी पढ़ें: SL vs NZ: 12 साल बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया कमाल, वनडे में घर में भी बरकरार रखा अपना दबदबा