SL vs NZ: वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन साउदी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने अर्धशतक लगाए
By Lakshya SharmaEdited By: Updated: Sat, 15 Dec 2018 01:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए है। टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए तो श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने अर्धशतक लगाए।
श्रीलंका ने एक बार 9 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे, इसके बाद करुणारत्ने और मैथ्यूज ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 142 तक पहुंया, श्रीलंका की पारी पटरी पर आ ही रही थी कि इतने में ही करुणारत्ने तेज गेंदबाज वेगनर का शिकार बन गए। करुणारत्ने के विकेट के बाद तो श्रीलंका की पारी में एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। 83 रन पर पहुंचते पहुंचते मैथ्यूज का हौंसला भी जवाब दे गया और वह साउदी के 5वां शिकार बने। करुणारत्ने ने 144 गेंदो पर 79 रनों की पारी खेली तो मैथ्यूज ने 153 गेंदो पर 83 रन बनाएइसके बाद श्रीलंका के 6 विकेट 187 रन पर गिर गए थे और न्यूजीलैंड के गेंदबाज उम्मीद कर रहे थे कि वह लंका की पारी को जल्दी ही समेट देंगे लेकिन तभी निरोशन डिकवेला ने खूटा टांग लिया, उन्होंने ना केवल निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारी की बल्कि तेजी से अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
निरोशन डिकवेला पहले दिन का खेल खत्म होने तक 91 गेंदो पर 73 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केवल दिलरुवान परेरा (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने 67 रन देकर 5 विकेट लिए।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें