SMAT 2023 Final: पंजाब ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, आखिरी ओवर में Arshdeep Singh ने पलटा मैच; बड़ौदा को चटाई धूल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला पंजाब और बड़ौदा टीम के बीच 6 नवंबर को खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने 20 रन से जीत हासिल की और बड़ौदा को हराया। यह पहली बार रहा जब पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की। पंजाब की जीत में अनमोलप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह ने अहम योगदान दिया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 06 Nov 2023 08:42 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SMAT 2023 Final Winner। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला पंजाब और बड़ौदा टीम के बीच 6 नवंबर को खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने बड़ौदा को करीबी मैच में 20 रन से धूल चटाई और पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच में पंजाब टीम की जीत के हीरो अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख पलटकर रख दिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन पर ढेर हो गई।
SMAT 2023 Winner: पंजाब ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए पंजाब टीम (Punjab vs Baroda) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल (SMAT 2023 Winner) में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। पंजाब की टीम की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह और नेहाल वधेरा ने तूफानी पारी खेली।अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वधेरा ने 27 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान संदीप ने 23 गेंदों पर 32 रन बनाए।यह भी पढ़ें:
SMAT 2023 Finals: पंजाबी मुंडे का धमाका! बल्ले से मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़कर इस मामले में बना नंबर-1 क्रिकेटर
Arshdeep Singh ने पलटा पूरा मैच, आखिरी ओवर में किया कमाल
इसके जवाब में बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन पर ढेर हो गई। बड़ौदा की टीम की शुरुआत खराब रही। ज्योतसिल सिंह 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम की तरफ से अभिमन्यु सिंह ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। विशु 28 रन ही बना सके। इसके बाद जब आखिरी के दो ओवर में बड़ौदा टीम को 12 गेंदों में 33 रन की दरकार थी, तो पंजाब टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख पलट दिया। इस तरह बड़ौदा टीम के खिलाफ पंजाब टीम को 20 रन से जीत मिली। पंजाब की टीम चार बार हार झेलने के बाद इस बार 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत सकी।PUNJAB WIN 👏👏
They beat Baroda by 20 runs to lift the @IDFCFIRSTBank #SMAT in Mohali 👌👌
Superb performance from the @mandeeps12-led side 🙌🏻 as they lift their maiden #SMAT title. pic.twitter.com/6GkAkYOmrl
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 6, 2023