Move to Jagran APP

DPL T20: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को बुरी तरह रौंदा, प्रियांश आर्य ने जड़ा तूफानी शतक

Delhi Premier League दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मुकाबले में सोमवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को को 88 रन से हराया। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली 6 की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 26 Aug 2024 11:04 PM (IST)
Hero Image
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीता मुकाबला। इमेज- DPL T20
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मुकाबले में सोमवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को बुरी तरह पटखनी दी। अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को 88 रन से हराया। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए।

प्रियांश आर्य ने ठोका शतक

प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक लगाया। उन्‍होंने 194.54 की स्‍ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 9 चौके और 7 छक्‍के निकले। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्‍तान आयुष बदोनी ने 20 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके और 6 छक्‍के लगाए। सार्थक रे ने 37 गेंदों पर 49 रन ठोके। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के लगाया। तेजस्वी दहिया 18 रन और विजन पांचाल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: Exclusive Prince Choudhary: भारत को मिलेगा नया 'राशिद खान', शौक में शुरू किया क्रिकेट बना जुनून; लक्ष्‍य पर सवार हैं 'प्रिंस' 

दिल्‍ली 6 ने बनाए 147 रन

254 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली 6 की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। सलामी बल्‍लेबाज अर्नव बुग्गा ने सबसे ज्‍यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा अर्पित राणा ने 29 रन, वंश बेदी ने 27 रन, युग गुप्ता ने 18 रन, केशव दलाल ने 15 रन की पारी खेली। कप्‍तान ललित यादव का खाता तक नहीं खुला। दिग्वेश राठी को 3 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा अंशुमन हुडा और विजन पांचाल ने 2-2 शिकार किए।

ये भी पढ़ें: DPL T20: Priyansh Arya 'अब हर जुबां पर होगा नाम'..., दिल्‍ली प्रीमियर लीग में खोला शतक का खाता; स्‍ट्राइक रेट ने उड़ाए होश