DPL T20: दिल्ली प्रीमियर लीग ने रिकॉर्ड बुक को हिलाया, एक मैच में बने 504 रन; जीत का अंतर भी चौंकाने वाला
दिल्ली प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में शनिवार को रनों की बारिश देखने को मिली। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 112 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में शनिवार को रनों की बारिश देखने को मिली। दोनों टीमों ने 40 ओवर में 504 रन ठोक दिए। यह मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 112 रन से मुकाबले को जीता।
बदोनी और आर्य ने ठोका शतक
- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 13 के स्कोर पर सार्थक रे पवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए।
- इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान आयुष बदोनी ने दूसरे विकेट के लिए 286 रन जोड़े।
- 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर बदोनी कैच आउट हुए। उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 165 रन ठोके। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 19 छक्के लगाए।
- अगली ही गेंद पर कुंवर बिधूड़ी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। प्रियांश आर्य ने 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 120 रन बनाए।
- विकेटकीपर तेजस्वी दहिया ने 1 रन बनाया।
ये भी पढ़ें: DPL 2024: आयुष ने खोला पंजा, मयंक ने बल्ले से लूटी महफिल; पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ स्ट्राइकर्स को रौंदकर दर्ज की जीत𝙊𝙣𝙚 𝙩𝙝𝙖𝙩 𝙜𝙤𝙚𝙨 𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙞𝙨𝙩𝙤𝙧𝙮 𝙗𝙤𝙤𝙠𝙨! 📚🌟
The South Delhi Superstarz clinched a massive victory, fueled by a record-breaking partnership! 🔥🏆#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/p0oxpE5TB3
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
प्रांशु ने खेली कप्तानी पारी
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत औसत रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। 34 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। वैभव कांडपाल ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। सार्थक रंजन ने 2, यश डबास ने 2, क्षितिज शर्मा ने 5, वैभव रावल ने 32, यजस शर्मा ने 32, विकेट कीपर शिवम ने 1 और कप्तान प्रांशु विजयरन ने 32 गेंदों पर 62 रन बनाए। मनन भारद्वाज 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: DPL T20: रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से रौंदा