Duleep Trophy Final Day 4 Live: खराब रौशनी के चलते जल्दी खत्म हुआ चौथे दिन का खेल, वेस्ट जोन के कप्तान पहुंचे शतक के करीब
Duleep Trophy Final 2023 Day 3: साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच आज दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए हैं। दूसरी ओर वेस्ट जोन ने पहली पारी में 146 रन ही बना पाई थी। अब साउथ की स्थिति मजबूत है और उसने तीसरे दिन तक 7 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 181 रन लगा दिए हैं। उसने कुल 248 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
टीम की ओर से कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 40 रन का योगदान दिया। मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर चलते बने। गेंदबाजी में वेस्ट जोन की ओर से शम्स मुलानी और चिंतन गजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके।
Duleep Trophy Final Live day 4: वेस्ट ने 62वें ओवर में गंवाया पांचवा विकेट
वेस्ट की टीम का स्करो 182 पर पांच विकेट हो गया है। कप्तान पंचल अपना शतक पूरा करने की ओर हैं। टीम को जीत के लिए 116 रन की जरूरत है।
Duleep Trophy Final Live day 4: कप्तान का अर्धशतक
वेस्ट जोन की और से कप्तान प्रियांक पांचाल ने अधर्शतक लगाया है। क्रीज पर प्रियांक पांचाल के साथ चेतेश्वर पुजारा साथ क्रीज पर खेल रहे हैं। पुजारा 15 रन पर पवेलियन लौट गए हैं। खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 96 रन पर 4 विकेट है। सूर्यकुमार भी पवेलियन लौट गए हैं।
Duleep Trophy Final Live day 4: वेस्ट जोन का दूसरा विकेट गिरा
वेस्ट जोन का दूसरा विकेट 14वें ओवर में गिरा और हार्विक देसाई पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर प्रियांक पांचाल के साथ चेतेश्वर पुजारा साथ क्रीज पर खेल रहे हैं। टीम कास स्कोर 23 रन पर 2 विकेट है।
Duleep Trophy Final Live day 4: वेस्ट जोन ने दूसरी पारी की शुरुआत की
वेस्ट जोन ने दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम की ओर से सबसे पहले प्रियांक पांचाल और पृथ्वी शॉ क्रीज पर आए। पृथ्वी शॉ दूसरे पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और जल्द पवेलियन लौट गए।
अभी हार्विक देसाई और पांचाल पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। टीम का स्कोर 12 पर एक विकेट है। जीत के लिए 286 रन की जरूरत है।
Duleep Trophy Final Live day 4: साउथ जोन का 9वां विकेट गिरा
साउथ जोन का 9वां विकेट पारी के 79वें ओवर पर गिरा। वी विशाख पवेलियन लौट गए हैं। टीम का स्कोर 230 रन है और टीम को 297 रन की बढ़त हासिल है।
Duleep Trophy Final Live day 4: 200 के पार साउथ का स्कोर
साउथ जोन ने दूसरी पारी में 7 विकेट के बाद 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। वाशिंगटन सुंदर और वी विशाख ने चौथे दिन पारी की शुरुआत के बाद टीम के लिए 39 रन जोड़े। टीम ने 285 रन की बढ़त हिासिल कर ली है।
Duleep Trophy Final Live day 4: चौथे दिन का मैच हुआ शुरू
साउथ जोन 8 विकेट गंवाकर 186 रन पर खेल रहा है। वाशिंगटन सुंदर और वी विशाख ने चौथे दिन पारी की शुरुआत की। टीम को 254 रन की बढ़त हासिल है।
Duleep Trophy Final Live day 3: 200 के करीब साउथ जोन का स्कोर
साउथ जोन का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है। टीम ने 7 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए हैं। साउथ को अब तक 248 रन की बढ़त हासिल है।
Duleep Trophy Final Live day 3: साउथ जोन का सातवां विकेट गिरा
पारी के 56वें ओवर की दूसरी गेद पर सातवां विकेट गिरा। टीम का स्कोर 179 रन पर सात विकेट है। टीम को 246 रन की बढ़त हासिल है।
Duleep Trophy Final Live day 3: साउथ का चौथा विकेट गिरा
साउथ जोन का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन हो गया है। 32वें ओवर में हनुमा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साउथ जोन को 172 रन की बढ़त हासिल हो गई है।
Duleep Trophy Final Live day 3: 50 के पार साउथ का स्कोर
दूसरी पारी में पहले पांच ओवर में दो विकेट के बाद साउथ जोन का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। मयंक अग्रवाल एक बार फिर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। मयंक 23 और कप्तान हनुमा 25 रन पर खेल रहे हैं।
Duleep Trophy Final Live day 3: साउथ की खराब शुरुआत
दूसरी पारी में साउथ की खराब शुरुआत रही। टीम तीसरे और चौथे ओवर में पहले दो विकेट गंवा बैठी। टीम का स्कोर केवल 16 रन पर 2 विकेट है।
Duleep Trophy Final Live day 3: वेस्ट की पूरी टीम लौटी पवेलियन
तीसरे दिन की शुरुआत होते ही वेस्ट की टीम 146 रन पर पवेलियन लौट गई और साउथ जोन को पहली पारी मेंम 67 रन की बढ़त हासिल हुई।
Duleep Trophy Final Live day 3: शुरू हुआ तीसरे दिन का खेल
वेस्ट जोन ने तीसरे दिन 7 विकेट गंवाने के बाद अपनी बल्लेबाजी शुरू की। साउथ जोन को 81 की बढ़त हासिल है।