SL vs NZ ODI: श्रीलंकाई टीम का विजयी आगाज, अविष्का-कुसल की जोड़ी के आगे नतमस्तक हुआ न्यूजीलैंड
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम की तरफ से ओपनर पाथुम निसांका ने (12) रन बनाए। इसके बाद अविष्का और कुसल ने बीच ऐसी पार्टनरशिप बनी जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत पतली हो गई। श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 143 रन की पारी खेली तो अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.2 ओवर में 324 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के बल्ले से 143 रन निकले।
49.2 ओवर के वक्त बारिश शुरू हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का लक्ष्य दिया गया। बारिश से बाधित इस मुकाबले को चरित असलंका की कप्तानी वाली मेजबान श्रीलंकाई टीम ने DLS के जरिए 45 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।
SL vs NZ 1st ODI: अविष्का-कुसल की जोड़ी ने बल्ले से मचाया तहलका
दरअसल, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम की तरफ से ओपनर पाथुम निसांका ने (12) रन पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद अविष्का और कुसल ने बीच ऐसी पार्टनरशिप बनी, जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत पतली हो गई। श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 143 रन की पारी खेली तो अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: SL vs NZ: हैट्रिक लेने के बाद भी टीम से बाहर हुए Lockie Ferguson, जानें क्या है इस फैसले की वजह
बता दें कि कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की। यह वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। इससे पहले 201 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने 2006 में नेपियर में 201 रन की साझेदारी की थी।