Move to Jagran APP

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार श्रीलंका ने किया यह कारनामा, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

SL-W vs NZ-W 3rd T20I श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 10 विकेट से हार का स्वाद चखाया। फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में श्रीलंका ने पहली बार किसी भी मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की है। वहीं कीवी टीम को पहली बार टी-20 में 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 12 Jul 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
SL-W vs NZ-W 3rd T20I- Pic Credit- Twitter
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो में इतिहास रच दिया है। चमारी अटापट्टू की कप्तानी में श्रीलंका ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा है। श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाई है। वहीं, फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड को पहली बार 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।

श्रीलंका की धमाकेदार जीत

सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 140 रन लगाए। टीम की ओर से सूजी बेट्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 रन कूटे, तो कप्तान सोफिया डिवाइन ने 25 गेंदों पर 46 रन जड़े। पहले दो टी-20 मैचों में हार का सामना करने वाली श्रीलंका को सम्मान बचाने के लिए 141 रन चेज करने थे।

चमारी अटापट्टू ने मचाई तबाही

141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत धमाकेदार रही। बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं कप्तान चमारी अटापट्टू ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों पर नाबाद 80 रन की तूफानी पारी खेली। अटापट्टू ने अपनी इस पारी के दौरान 170 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 चौके और दो सिक्स जमाए। श्रीलंकाई कप्तान को हर्षिता समरविक्रमा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए अटूट 143 रन की साझेदारी जमाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। हर्षिता ने 40 गेंदों पर नाबाद 49 रन कूटे। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की महिला टीम को पहली बार 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।

टी-20 सीरीज पर न्यूजीलैंड ने जमाया कब्जा

तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार का सामना करने के बावजूद टी-20 सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया। पहले टी-20 मुकाबले में कीवी टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। वहीं, दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से बाजी मारी थी। हालांकि, वनडे सीरीज पर श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए 2-1 से कब्जा जमाया था।