T20 Cricket World Cup For Blind: टी20 विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार 3 जीत
T20 Cricket World Cup For Blind भारत ने टॉस जीता। कप्तान अजय कुमार रेड्डी के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया। भारत ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सलमान और आबिद को तीन ओवर के अंदर आउट कर शानदार शुरुआत की।
By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 13 Dec 2022 08:07 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। भारत ने मंगलवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में नेत्रहीनों के तीसरे टी20 क्रिकेट विश्वकप में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत ने टॉस जीता। कप्तान अजय कुमार रेड्डी के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया। भारत ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सलमान और आबिद को तीन ओवर के अंदर आउट कर शानदार शुरुआत की। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद आशिकुर रहमान और मोहम्मद आरिफ ने अपनी टीम की पारी को संभाला।
तीसरे विकेट के लिए हुई 84 रन की साझेदारी
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। यह साझेदारी 13वें ओवर में टूटी जब आरिफ एक गेंद पर 33 रन बनाकर रन आउट हो गए। अशिकुर रहमान इसके बाद तंजील के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इस जोड़ी ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की साझेदारी के साथ कुल 166 रन बनाए।
आशिकुर रहमान 53 गेंदों में 75 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। तंजील 20 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में, भारतीय सलामी बल्लेबाज टी दुर्गा राव और नकुल बदनायक ने तेज शुरुआत की और 8.3 ओवर में 95 रन बनाए।
भारत ने 13.1 ओवर हासिल की जीत
नकुल 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। दुर्गा राव (73) ने तेज गति से रन बनाना जारी रखा। 12वें ओवर में जब वह रिटायर हुए तो भारत लक्ष्य से सिर्फ 15 रन दूर था। कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश ने बिना किसी परेशानी के 13.1 ओवर में मैच खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें- अस्पताल के बिस्तर पड़े भारतीय क्रिकेटर का इमोशनल पोस्ट, लिखा- यह दुर्भाग्यपूर्णयह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction Players List: आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए जारी हुई 405 खिलाड़ियों सूची, 273 हैं भारतीय प्लेयर