रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी, भारत ने एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रेलिया को वार्म अप मैच में हराया
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने 17.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 60 रन की दमदार पारी खेल टीम की जीत को आसान बनाया।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Wed, 20 Oct 2021 07:27 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत ने आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले खेले गए अपने दोनों ही वार्म अप मैच में जीत दर्ज की। इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के दूसरे वार्म अप मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने 17.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 60 रन की दमदार पारी खेल टीम की जीत को आसान बनाया।
भारतीय टीम ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप के वार्म अप मैच में आसान जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 152 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान फिंच 8 रन ही बना पाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 41 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से आर अश्विन ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जड़ेजा और राहुल चाहर को एक एक सफलता मिली।
कप्तान रोहित का शानदार अर्धशतक
विराट की जगह मैच में कप्तानी करने उतरे रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। रिटायर आउट होने से पहले उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जमाए। टाप फार्म में चल रहे केएल राहुल ने 31 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद पर 38 नाबाद रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 14 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया।