Move to Jagran APP

T20 WC Warm-up Match: गुलबदीन नईब की तूफानी पारी के बाद अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी, स्कॉटलैंड को दी 55 रन से मात

नईब को कोई रोक नहीं सका और उन्होंने छठे ओवर में सिर्फ 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जब ओमारजई (48) ने पारी को स्थिरता दी तब भी नईब ने अपने शॉट खेलना जारी रखे और अफगानिस्तान एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। हालांकि छह छक्कों सहित 11 चौके लगाने के बाद नईब 10वें ओवर में क्रिस ग्रीव्स की गेंद पर आउट हो गए।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:03 AM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रन से हराया। फोटो- ICC
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने नियमित विकेट चटकाए और टीम को 55 रनों से जीत दिलाई। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में अच्छी परिस्थितियों में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलबदीन नईब ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 69 रन बनाए।

रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजे गए ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने अफगानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ब्रैंडन मैकमुलेन के खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाकर 20 रन बनाए। गुरबाज और बाद में इब्राहिम जादरान ने भी ताबतोड़ बल्लेबाजी करने की कोशिश की। हालांकि नाकामयाब रहे।

ओमारजई अर्धशतक से चूके

नईब को कोई रोक नहीं सका और उन्होंने छठे ओवर में सिर्फ 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जब ओमारजई (48) ने पारी को स्थिरता दी, तब भी नईब ने अपने शॉट खेलना जारी रखे और अफगानिस्तान एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। हालांकि, छह छक्कों सहित 11 चौके लगाने के बाद, नईब 10वें ओवर में क्रिस ग्रीव्स की गेंद पर स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन के हाथों में गेंद जाने से आउट हो गए। मार्क वॉट (1/27) और ब्रैडली करी (2/26) ने असरदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को निर्धारित ओवर में 178/8 रन पर रोक दिया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

स्कॉटलैंड ने लगातार खोए विकेट

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपना लिया था, चौथे ओवर में मुजीब उर रहमान ने ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया। जॉर्ज मुनसे के आक्रामक प्रदर्शन का अंत तब हुआ जब अगले ही ओवर में नवीन-उल-हक ने उनका ऑफ-स्टंप उखाड़ दिया। अफगानिस्तान के स्पिनरों ने जल्द ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली, क्योंकि मुजीब ने तीसरा विकेट लिया और फिर राशिद ने रिची बेरिंगटन के विकेट के साथ बड़ी सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: अभी भी तैयार हो रहा है न्‍यूयॉर्क का अस्थायी स्टेडियम, IND vs PAK हाईवोल्‍टेज मैच यही पर खेला जाएगा

​​करीम जनत ने निचले क्रम में को झकझोर कर रख दिया और स्कॉटलैंड की पारी एक कठिन चुनौती के सामने लड़खड़ा गई। स्कॉटलैंड 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने आखिरकार 55 रन से जीत हासिल कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर लीं। उनका पहला मैच 4 जून को युगांडा के खिलाफ होगा, जबकि स्कॉटलैंड अपना पहला मैच बारबाडोस में इंग्लैंड से खेलेगा।

आयरलैंड बनाम श्रीलंका

फ्लोरिडा में दिन के दूसरे अभ्यास मैच में श्रीलंका का मुकाबला आयरलैंड से हुआ। श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरुआती दौर में ही खराब रही। ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (26), एंजेलो मैथ्यूज (32) और दासुन शनाका (23) के अंतिम क्रम के योगदान की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 163 रन बनाए।

पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल की तेज पारियां आयरलैंड के शुरुआती चरण में आकर्षक रहीं, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से श्रीलंका आगे रहा और मैच 41 रन से जीत लिया। दासुन शनाका स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने स्पेल में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

यह भी पढे़ं- Babar Azam T20I Run: बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें