ENG vs NAM: बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने मारी बाजी, नामीबिया को 41 रन से हराकर जिंदा रखी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद
बारिश से प्रभावित मैच 10-10 का खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने नाबाद 47 रन की पारी खेली जबकि बेयरस्टो ने 31 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया को इंग्लिश गेंदबाजों ने रन नहीं बनाने दिया और तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक की उम्दा पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सुपर-8 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दोनों की पारियों ने बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रन (डीएलएस पद्धति) से हराने में मदद की।
एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण मैच को 10 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। डेविड विसे और रूबेन ट्रम्पलमैन ने फिल सॉल्ट और जोस बटलर को आउट करके इंग्लैंड को बढ़ा झटका दिया।
हैरी ब्रूक और बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
इसके बाद क्रीज पर आए जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों ने 30 गेंद पर 56 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। इस दौरान 172.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाएनामीबिया ने सोचा था कि बेयरस्टो के आउट होने से इंग्लैंड की रन गति कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि ब्रूक लगातार बड़े शॉट लगाते रहे। उन्हें मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन से भरपूर सहयोग मिला। अली ने 6 गेंद पर 16 रन और लिविंगस्टोन ने 4 गेंद पर 13 रन की उपयोगी पारी खेली।
View this post on Instagram
84 रन ही बना सकी नामीबिया
ब्रूक अंत तक नाबाद रहे और 20 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए। ट्रम्पलमैन को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया को इंग्लिश गेंदबाजों ने बांधे रखा और रन बनाने नहीं दिया। डेविड विसे ने सर्वाधिक 12 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।यह भी पढे़ं- IND-W vs SA-W: पहले वनडे में रविवार को भारतीय महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका से, बेंगलुरु में होगी भिड़ंतअंत में, नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 84 रन ही बना सका और गत चैंपियन से बुरी तरह हार गया। इस जीत से इंग्लैंड को ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अगर स्कॉटलैंड अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
यह भी पढे़ं- IND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा की टीम को दिया गुरुमंत्र, स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने के किस्से को किया याद