IND vs AFG: कप्तान Rohit Sharma का सुपरहिट शो, Virat Kohli ने भी दिखाई क्लास; दिल्ली में भी 'दबंग' टीम इंडिया
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। भारत की इस धमाकेदार जीत के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे। हिटमैन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। भारत ने 273 रन के लक्ष्य को महज 35 ओवर में हासिल कर लिया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:34 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। भारत की इस धमाकेदार जीत के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे। हिटमैन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। भारत ने 273 रन के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए महज 35 ओवर में हासिल कर लिया।
भारतीय कप्तान ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाए और दिल्ली की जनता का जमकर मनोरंजन किया। रोहित की दिल जीत लेने वाली बैटिंग और विराट कोहली के क्लास अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को कुचलते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
रोहित के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान
273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत दी। हिटमैन पहली ही गेंद से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने महज 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। भारतीय कप्तान ने इसके बाद अपना विकराल रूप धारण किया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 63 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की।India march to their second successive win off the back of a dominant display in Delhi 💪#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/zZdVDmmCEU
— ICC (@ICC) October 11, 2023
हिटमैन का सबसे तेज शतक
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन की दमदार पारी खेली। इस इनिंग के दौरान हिटमैन ने 16 चौके और पांच छक्के जमाए। रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला और वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Rohit Sharma becomes the batter with the most @cricketworldcup hundreds with a belligerent ton against Afghanistan 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/AnZL1FDg4T
— ICC (@ICC) October 11, 2023