IND vs SA: पहले दिन भारत के 3 विकेट गिरे, अब भी 258 रन पीछे
पहले दिन भारत द.अफ्रीका से 258 रन पीछे है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 06 Jan 2018 10:31 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और द. अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अब भी द. अफ्रीका से 258 रन पीछे है। फिलहाल क्रीज पर रोहित और पुजारा मौजूद हैं।
नहीं चले विराट, धवन और मुरलीपहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत का पहला विकेट मुरली विजय के तौर पर गिरा। मुरली को फिलेंडर ने कैच आउट किया। उनका कैच एल्गर ने लपका और उन्होंने एक रन बनाए। शिखर धवन भी पहली पारी में फ्लॉप रहे और 16 रन बनाए। धवन को डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। कप्तान विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मोर्नमोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच थमा बैठे।
एबी और डू प्लेसिस का अर्धशतकमैच की पहली पारी में भुवनेश्वर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही द. अफ्रीका को पहला झटका दे दिया। ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर बिना खाता खोले विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट हो गए। भुवनेश्वर ने अपने दूसरे विकेट के तौर पर मार्कराम का शिकार किया। मार्कराम 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। भुवी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिल अमला को अपना तीसरा शिकार बनाया। अमला सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच विकेट के पीछे साहा ने लपका। बुमराह ने एबी के तौर पर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। एबी ने 65 रन बनाए और क्लीन बोल्ड हो गए। कप्तान डू प्लेसिस ने 62 रन की शानदार पारी खेली और उनकी पारी का अंत पांड्या ने किया। प्लेसिस पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे साहा के हाथों लपके गए। भुवनेश्वर ने डी कॉक के तौर पर अपना चौथा शिकार किया। डी कॉक ने तेज 43 रन की पारी खेली लेकिन भुवी की गेंद पर विकेट के पीछे साहा के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। शमी ने फिलेंड को 23 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। महाराज 35 रन बनाकर रन आउट हुए। रबादा 26 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर साहा के हाथों लपके गए। मोर्ने मोर्कल 2 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार, अश्विन ने दो जबकि मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। इतिहास बदलने का मौकान्यूलैंड्स में भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मैच ड्रॉ रहे थे। विराट की अगुआई में भारत के पास इस ग्राउंड पर मैच जीतकर इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है। क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें