Move to Jagran APP

TNPL: 21 साल के खिलाड़ी ने धोनी के अंदाज में मैच किया फिनिश, छक्कों की बौछार कर टीम की फाइनल में कराई एंट्री

TNPL 2023 Ajitesh Guruswamy Rithik Easwaran Match WinnerTNPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 10 जुलाई को Dindigul Dragons और Nellai Royal Kings (DD vs NRK) के बीच खेला गया। इस मैच में नेल्लाई रॉय किंग्स ने डिंडीगुल ड्रैगंस को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही नेल्लाई रॉयल किंग्स ने TNPL 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 11 Jul 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
TNPL 2023 के फाइनल में पहुंची Nellai Royal Kings टीम
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। TNPL 2023 Ajitesh Guruswamy Rithik Easwaran क्रिकेट के मैच में जब भी कोई बल्लेबाज छक्के के साथ मैच को फिनिश करता है। तो सबसे पहले हर किसी के दिमाग में साल 2011 में धोनी के बल्ले से निकले विजयी छक्के की झलक अपने आप ही बन जाती है। ऐसा ही कुछ TNPL 2023 में देखने को मिला है।

बता दें कि TNPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 10 जुलाई को Dindigul Dragons और Nellai Royal Kings (DD vs NRK) के बीच खेला गया। इस मैच में नेल्लाई रॉय किंग्स ने डिंडीगुल ड्रैगंस को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही नेल्लाई रॉयल किंग्स ने TNPL 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। मैच में टीम की तरफ से दाएं हाथ के बल्लेबाज गुरुस्वामी अजितेश रियल हीरो बनकर उभरे, जिन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

TNPL 2023 के फाइनल में पहुंची Nellai Royal Kings टीम

दरअसल, नेल्लाई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि एकदम सही साबित रहा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम की तरफ से सुबोध भाटी का बल्ला जमकर गरजा।

उन्होंने 46 गेंद पर 76 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा भूपति कुमार ने 41 रन बनाए। वहीं, नेल्लाई रॉयल किंग्स की तरफ सें सोनू यादव ने 2 विकेट, संदीप वारियर, एम पोइयामोझी, लक्ष्य जैन को 1-1 विकेट मिला।

नेल्लाई रॉय किंग्स टीम के लिए रियल हीरो बनकर उभरे Ajitesh Guru swamy

इसके बाद 186 रन का पीछा करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। गुरुस्वामी अजितेश ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 165 रहा। उनके अलावा ऋतिक ईश्वरन का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने 11 गेंदों में 39 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचने में अजितेश का पूरा साथ दिया।

20 साल के अजितेश ही नहीं, बल्कि 21 साल के ऋतिक ईस्वरन में भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की पूरी झलक नजर आई। जिस तरह से ऋतिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा उसे देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई।