U19 World Cup Semi Finals: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश, करीबी मैच में पाकिस्तान को चटाई धूल
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से धूल चटाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मैच में जीत हासिल कर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से हैरी डिक्सन ने अर्धशतकीय पारी खेली और उनके अलावा टॉम स्ट्रैकर ने 6 विकेट झटके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK U19 WC 2024) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेनानी में खेला गया। इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया।
जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024 Final) के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2018 के बाद कंगारू टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट कटवाया है। अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19) के बीच खिताबी जंग होगी।
AUS vs PAK U19: ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में किया प्रवेश
दरअसल, अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK U19 WC) ने पाकिस्तान को 1 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कंगारू गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तानी बैटर्स को खूब परेशान किया और टीम को 200 रन का आंकड़ा भी नहीं बनाने दिया। टॉम स्ट्रैकर ने अकेले के दम पर 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के बैटर्स को अपना शिकार बनाया और कंगारू टीम को मजबूती दी।यह भी पढ़ें: Chris Gayle की विस्फोटक बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएंगे भारतीय फैंस, इस लीग में बिखेरेंगे अपना जलवा
AUS vs PAK U19 WC: ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी के बल्ले से निकली अर्धशतकीय पारी
180 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से हैरी डिक्सन ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे। उनके अलावा ऑलिवर पीक ने 49 रन की पारी खेली। टॉम कैंपबेल ने 42 गेंदों पर 25 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहे और इस मैच को आखिर में अपने नाम कर ही लिया।