IND vs SA Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात, लगातार पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच आज आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी। अंडर19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह लगातार पांचवीं बार रहा, जब भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल का टिकट कटाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 World Cup Semi-Final Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच आज आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी।
अंडर19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह लगातार पांचवीं बार रहा, जब भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल का टिकट कटाया।
सेमीफाइनिल मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 245 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए, जिसमें विकेटकीपर लुआन ड्री प्रीटोरियस ने 76 रन बनाए। उनके अलावा रिचर्ड ने 64 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 7 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की अंडर19 टीम ने 2 विकेट से मैच अपने नाम किया।
IND u19 vs SA U19 WC 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया
कप्तान उदय सहारन के रन आउट होने के बाद भी भारत ने 2 विकेट से साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने अंडर19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
IND vs SA U19 Live Score: एक रन की दरकार और कप्तान उदय हुए रन आउट
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए एक रन की जरूरत थी और उस समय कप्तान उदय सहारन रन आउट हो गए। उदय ने शानदार तरीके से टीम की पारी को संभाला और 81 रन बनाए।
IND U19 vs SA U19 Live: भारत को जीत के लिए 39 रन की दरकार
भारत को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए 42 गेंदों पर 39 रन की दरकार है। इस वक्त क्रीज पर कप्तान उदय सहारन और अरेवेल्ली की जोड़ी मौजूद हैं। 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन हैं।
IND U19 vs SA U19 Live Score: उदय सहारन ने जड़ा पचासा
भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन हो चुका है। कप्तान उदय सहारन ने अर्धशतक जड़ दिया है। उनका साथ सचिन दास दे रहे हैं, जो अपने शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को विकेट की तलाश हैं। भारत को जीत के लिए 81 गेंदों पर 74 की दरकार हैं।
IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर100 रन के पार
सचिन दास और उदय सहारन के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
IND U19 vs SA U19 Live: उदय और सचिन पारी संभालने में जुटे
भारत के शुरुआती झटकों के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 47 रन की पार्टनरशिप हो चुकी हैं। 21 ओवर के खेल तक भारत की अंडर-19 टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 79 रन हैं।
IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। कप्तान उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SA Live Score: भारत का गिरा चौथा विकेट
पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रियांशु मोलिया के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। ट्रिस्टन ने प्रीटोरियस के हाथों प्रियांशु को कैच आउट कराया।
IND vs SA U19 Live Score: भारत का गिरा तीसरा विकेट
पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका अर्शिन के रूप में लगा। ट्रिस्टन ने जेम्स के हाथों अर्शिन कुलकर्णी को कैच आउट कराया। इस दौरान वह 30 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का शामिल रहा।
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/3 रन रहा।
IND vs SA U19 Live Score: भारत की धीमी शुरुआत
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर महज 10 रन ही है। इस वक्त क्रीज पर अर्शिन और उदय की जोड़ी मौजूद हैं।
IND vs SA U19 Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मुशीर खान के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। मुशीर 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 8 रन है।
IND vs SA U19 Live Score: पहली गेंद पर भारत का गिरा विकेट
245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। आर्दश सिंह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। लुआन ड्री प्रीटोरियस ने उनका कैच लपका। 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/1 रहा ।
IND vs SA U19 Live: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 245 रन का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने भारत को 245 रन का टारगेट दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए, जिसमें विकेटकीपर लुआन ड्री प्रीटोरियस ने 76 रन बनाए। उनके अलावा रिचर्ड ने 64 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से राज लिंबानी ने 3 विकेट झटके और मुशीर खान को 2 सफलता मिली।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका के गिरे 6 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम का छठा विकेट गिर चुका बै। नमन तिवारी ने रिचर्ड को अपना शिकार बनाया। उनका कैच प्रियांशु ने लपका। इस दौरान वह 100 गेंदों में 64 रन बना पाए।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार
साउथ अफ्रीका का स्कोर 46 ओवर के बाद 200 रन के पार पहुंच गया। रिचर्ड के बल्ले से 64 रन निकले हैं। जेम्स ने 24 रन की पारी खेली।
IND vs SA U19 Live: साउथ अफ्रीका का आधी टीम लौटी पवेलियन
पारी के 43वें ओवर में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। डेवन को सौम्य पांडे ने अभिषेक के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान डेवन 3 रन ही बना सके। 43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 177/5 रहा।
IND vs SA U19 Live Score: रिचर्ड ने जड़ा अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 42 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन हो गया। रिचर्ड ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं। उनका साथ दीवान मरैस दे रहे हैं।
IND U19 vs SA U19 Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन के करीब
साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 37 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन पहुंच गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रिचर्ड और ऑलिवर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
LIVE IND vs SA U19: मुशीर खान ने प्रीटोरियस को बनाया अपना शिकार
पारी के 31वें ओवर में मुशीर खान ने मुरुगन अभिषेक के हाथों लुआन ड्री प्रीटोरियस को अपना शिकार बनाया। इस दौरान वह 102 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
31 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 120/3
IND vs SA U19 Live Score: लुआन- ड्री प्रीटोरियस ने जड़ा अर्धशतक
लुआन-ड्री प्रीटोरियस ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए ये अर्धशतक जमाया। उनका साथ रिचर्ड दे रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 40 रन की पार्टनरशिप हो चुकी हैं।
IND vs SA U19 Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे प्रीटोरियस
साउथ अफ्रीका के शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। प्रीटोरियस अर्धशतक के करीब हैं।
IND vs SA U19 Live Score: साउथ अफ्रीका के गिरे दो विकेट
10 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका ने अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन रहा। पारी के 9वें ओवर में राज लिंबानी को दूसरी सपलता मिली। उन्होंने डेविड को बोल्ड किया। इस दौरान वह ए रन भी नहीं बना सकेष
IND vs SA U19 Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
पारी के पांचवें ओवर में भारत को राज लिंबानी ने सफलता दिलाई। राज लिंबानी ने स्टीव स्टॉक को एरावेल्ली के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 14 रन ही बना सके।
IND U19 vs SA U19 live score: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
भारत की अंडर19 टीम ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs SA U19 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
- दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका
- भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे